ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना महामारी को लेकर विशेष जागरूकता अभियान का प्रभारी मंत्री मीना ने किया उद्घाटन - कोरोना जागरूकता अभियान

झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ने रमेश मीना से सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना विशेष जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Jhalawar News, कोरोना जागरूकता अभियान, Corona awareness campaign
विशेष जागरूकता अभियान का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:40 AM IST

झालावाड़. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीना ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान का मिनी सचिवालय में उद्घाटन किया. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश भर में 21 से 30 जून 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

विशेष जागरूकता अभियान का उद्घाटन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा आदि विभागों ने कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया है. राज्य सरकार का लॉकडाउन के दौरान यह प्रयास रहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, नागरिकों के जीवन की रक्षा हो.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप प्रदेश में गत दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जन जागरूकरता अभियान चलाया जा रहा है. सम्पूर्ण प्रदेश में 21 जून से 30 जून 2020 तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहर-शहर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर होर्डिंग्स, पोस्टर्स, स्टीकर्स, पम्पलेट्स, प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों में मेहनत करने वालों का मान-सम्मान रखा जाएगा : संगठन महामंत्री

प्रभारी सचिव राजेश यादव ने कहा कि कोविड-19 से बचने का सावधानी ही एक मात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान हमने अनुशासन बनाए रखा उसी प्रकार का अनुशासन हमें आगामी महिनों के दौरान भी बनाए रखना है. चेहरे पर मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना और सामाजिक दूरी बनाना इसका उपाय है.

ये पढ़ें: जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से तैयार 'कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम उपाय' कॉमिक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार 'राजस्थान सतर्क है' फोल्डर का विमोचन प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में भवानी मण्डी के नितेश राजवाल द्वारा लिखित और गाए गए कोरोना लोक गीत की डिजिटल लॉन्चिग भी प्रभारी मंत्री ने की.

वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और आमजन को प्रभारी मंत्री न कोरोना जागरूकता शपथ की दिलाई. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री और प्रभार सचिव ने मोबाईल सैम्पल कलेक्शन वैन, जागरूकता वैन, डोर टू डोर 4 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों और संदेश प्रसारण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

झालावाड़. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीना ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान का मिनी सचिवालय में उद्घाटन किया. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश भर में 21 से 30 जून 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

विशेष जागरूकता अभियान का उद्घाटन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा आदि विभागों ने कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया है. राज्य सरकार का लॉकडाउन के दौरान यह प्रयास रहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, नागरिकों के जीवन की रक्षा हो.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप प्रदेश में गत दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जन जागरूकरता अभियान चलाया जा रहा है. सम्पूर्ण प्रदेश में 21 जून से 30 जून 2020 तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहर-शहर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर होर्डिंग्स, पोस्टर्स, स्टीकर्स, पम्पलेट्स, प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों में मेहनत करने वालों का मान-सम्मान रखा जाएगा : संगठन महामंत्री

प्रभारी सचिव राजेश यादव ने कहा कि कोविड-19 से बचने का सावधानी ही एक मात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान हमने अनुशासन बनाए रखा उसी प्रकार का अनुशासन हमें आगामी महिनों के दौरान भी बनाए रखना है. चेहरे पर मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना और सामाजिक दूरी बनाना इसका उपाय है.

ये पढ़ें: जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से तैयार 'कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम उपाय' कॉमिक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार 'राजस्थान सतर्क है' फोल्डर का विमोचन प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में भवानी मण्डी के नितेश राजवाल द्वारा लिखित और गाए गए कोरोना लोक गीत की डिजिटल लॉन्चिग भी प्रभारी मंत्री ने की.

वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और आमजन को प्रभारी मंत्री न कोरोना जागरूकता शपथ की दिलाई. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री और प्रभार सचिव ने मोबाईल सैम्पल कलेक्शन वैन, जागरूकता वैन, डोर टू डोर 4 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों और संदेश प्रसारण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.