झालावाड़. अकलेरा क्षेत्र में हाईवे पर बाइक और ट्रक की टक्कर में आग लग गयी जिसके चलते ट्रक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गई. नेशनल हाईवे 52 पर देर रात्रि ट्रक और बाइक की भिड़ंत से आग लग गयी. जिसके चलते ट्रक और बाइक जलकर खाक हो गई. हालांकि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है. वहीं फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची. लेकिन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अकलेरा थाने के एएसआई अब्दुल रशीद ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे नेशनल हाईवे 52 पर कृषि मंडी के सामने एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक के नीचे दबने से उसमें आग लग गई जो बाद में ट्रक में भी फैल गई. लेकिन ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान ट्रक चालक और बाइक सवार मौके से फरार हो गए. गनीमत रही कि आग की चपेट में और कोई वाहन नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिरक नागपुर से जयपुर जा रहे इस ट्रक में एक नामी कंपनी के कपड़े, किताबे और रस्सी भरी हुई थी. जो जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें. पानी पीने गया युवक नदी में बहा, तलाश जारी
वहीं कोटा से ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर परवेज और वाहन मालिक भी अकलेरा पहुंचे. सूचना मिलने पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.