ETV Bharat / state

Big Accident in Jhalawar : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत, दो की हालत गंभीर - Road Accidents in Rajasthan

राजस्थान के झालावाड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, पिकअप की चपेट में आने से (Jhalawar Fierce Road Accident) बाइक सवार तीन की मौत हो गई. इस सड़क हादस में दो लोगों क हालत गंभीर बताई जा रही है.

Jhalawar Fierce Road Accident
Jhalawar Fierce Road Accident
author img

By

Published : May 6, 2022, 5:01 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:17 PM IST

झालावाड़. डग में शुक्रवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार महिला, पुरुष सहित एक मासूम बच्चे की (Three bike riders died after being hit by a pickup) मौत हो गई. हादसे में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ सीएचसी डग में जमा हो गई, जिससे पुलिस को खासी परेशानी उठानी पड़ी.

बता दें कि डग थाना क्षेत्र के गांव डोलिसरना से मोटरसाइकिल से डग की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक पिकअप की चपेट में आ गई, जिसमें डग थाना क्षेत्र के सारंगाखेड़ा निवासी पप्पू कुंवर पत्नी गोपाल एवं मध्य प्रदेश के सेमली निवासी ईश्वर पुत्र मांगीलाल और डोलिसरना निवासी 3 वर्षीय मासूम लोकेंद्र पुत्र दिनेश की मौत हो गई. वहीं, डोलिसरना निवासी दुर्गा पत्नी दिनेश एवं पिकअप चालक आवर निवासी भरत पुत्र बद्रेश गम्भीर घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए (Dag Jhalawar Big News) राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय डग लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और दोनों गम्भीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया.

पढ़ें : Suicide In Barmer: मां ने तीन बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर दोनों वाहनों को जब्त कर (Thee Died in Jhalawar Road Accident) मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, तीनों मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, साथ ही दोनों घायलों को उपचार के दौरान डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से झालावाड़ रेफर किया. ये घटना डग भवानी मंडी मेगा हाईवे पर टोल के समीप की बताई जा रही है.

झालावाड़. डग में शुक्रवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार महिला, पुरुष सहित एक मासूम बच्चे की (Three bike riders died after being hit by a pickup) मौत हो गई. हादसे में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ सीएचसी डग में जमा हो गई, जिससे पुलिस को खासी परेशानी उठानी पड़ी.

बता दें कि डग थाना क्षेत्र के गांव डोलिसरना से मोटरसाइकिल से डग की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक पिकअप की चपेट में आ गई, जिसमें डग थाना क्षेत्र के सारंगाखेड़ा निवासी पप्पू कुंवर पत्नी गोपाल एवं मध्य प्रदेश के सेमली निवासी ईश्वर पुत्र मांगीलाल और डोलिसरना निवासी 3 वर्षीय मासूम लोकेंद्र पुत्र दिनेश की मौत हो गई. वहीं, डोलिसरना निवासी दुर्गा पत्नी दिनेश एवं पिकअप चालक आवर निवासी भरत पुत्र बद्रेश गम्भीर घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए (Dag Jhalawar Big News) राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय डग लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और दोनों गम्भीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया.

पढ़ें : Suicide In Barmer: मां ने तीन बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर दोनों वाहनों को जब्त कर (Thee Died in Jhalawar Road Accident) मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, तीनों मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, साथ ही दोनों घायलों को उपचार के दौरान डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से झालावाड़ रेफर किया. ये घटना डग भवानी मंडी मेगा हाईवे पर टोल के समीप की बताई जा रही है.

Last Updated : May 6, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.