ETV Bharat / state

हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर आज झालावाड़ बंद, दुकानें बंद, कार्यकर्ताओं का शहर भर में जुलूस - झालावाड़ बंद की खबरें

आज सोमवार को हिंदुवादी संगठनों के आह्वान पर पूरा झालावाड़ जिला बंद है. एक तरफ बाजार में दुकानों के शटर गिरे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संगठन के कार्यकर्ता गली गली घूमकर नारेबाजी कर रहे हैं. एहतियातन पुलिस ने जगह जगह जाब्ता तैनात कर रखा है.

आज झालावाड़ है बंद
आज झालावाड़ है बंद
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:58 PM IST

हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर आज झालावाड़ है बंद

झालावाड़. जिले के हिंदूवादी संगठनों ने आज सोमवार को संपूर्ण झालावाड़ जिला बंद का आह्वान किया है. ऐसे में झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. झालावाड़ शहर समेत जिले के सभी कस्बों की दुकानें बंद नजर आई है. वहीं बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है इस दौरान एक और जहां हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भी शहर की सड़कों पर चहलकदमी दिखी, तो वहीं पुलिस विभाग ने भी शहर के चौक चौराहों पर जवानों की तैनाती कर रखी है.

झालावाड़ जिले के चौमहला, डग, भवानीमंडी, गंगधार, अकलेरा, बकानी सहित अन्य कस्बों में भी बंद का खासा असर दिखा. वहीं दो दिवसीय अवकाश के बाद वर्किंग डे होने के कारण कर्मचारियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जिला बंद होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी खासी प्रभावित हुई है. वहीं राज्य में शिक्षा सत्र का आज पहला दिन होने से स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई निजी विद्यालय बंद को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आए.

गौर है कि गत दिनों गंगधार उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मार्कशीट लेने पहुंची कक्षा 7 की नाबालिग छात्रा के साथ सरकारी शिक्षक अजहरुद्दीन ने छेड़छाड़ की की थी. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पोक्सो के धारा 3 में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी कर लिया है. लेकिन तभी से ही यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. वहीं गंगधार इलाके में नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का भी मामला उजागर हुआ था.

पढ़ें School Girl molestation in Jhalawar : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

इसी दौरान पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे. जिसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश था. बीते 3 दिनों से गंगधार तथा चोमहला कस्बा भी बंद चल रहा है और अब हिंदूवादी संगठनों ने आज संपूर्ण झालावाड़ जिला बंद रखा है. आगामी दिनों में संपूर्ण हाडोती बंद रख उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तेद है. पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों तथा कस्बों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है.

हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर आज झालावाड़ है बंद

झालावाड़. जिले के हिंदूवादी संगठनों ने आज सोमवार को संपूर्ण झालावाड़ जिला बंद का आह्वान किया है. ऐसे में झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. झालावाड़ शहर समेत जिले के सभी कस्बों की दुकानें बंद नजर आई है. वहीं बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है इस दौरान एक और जहां हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भी शहर की सड़कों पर चहलकदमी दिखी, तो वहीं पुलिस विभाग ने भी शहर के चौक चौराहों पर जवानों की तैनाती कर रखी है.

झालावाड़ जिले के चौमहला, डग, भवानीमंडी, गंगधार, अकलेरा, बकानी सहित अन्य कस्बों में भी बंद का खासा असर दिखा. वहीं दो दिवसीय अवकाश के बाद वर्किंग डे होने के कारण कर्मचारियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जिला बंद होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी खासी प्रभावित हुई है. वहीं राज्य में शिक्षा सत्र का आज पहला दिन होने से स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई निजी विद्यालय बंद को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आए.

गौर है कि गत दिनों गंगधार उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मार्कशीट लेने पहुंची कक्षा 7 की नाबालिग छात्रा के साथ सरकारी शिक्षक अजहरुद्दीन ने छेड़छाड़ की की थी. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पोक्सो के धारा 3 में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी कर लिया है. लेकिन तभी से ही यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. वहीं गंगधार इलाके में नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का भी मामला उजागर हुआ था.

पढ़ें School Girl molestation in Jhalawar : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

इसी दौरान पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे. जिसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश था. बीते 3 दिनों से गंगधार तथा चोमहला कस्बा भी बंद चल रहा है और अब हिंदूवादी संगठनों ने आज संपूर्ण झालावाड़ जिला बंद रखा है. आगामी दिनों में संपूर्ण हाडोती बंद रख उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तेद है. पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों तथा कस्बों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.