झालावाड़. जिला प्रमुख टीना भील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप उनके पति राकेश भील पर है. पुलिस ने जिला प्रमुख की शिकायत के बाद उनके पति को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
जिलाप्रमुख के साथ मारपीट के चलते जिले के भाजपा इकाई में हड़कंप मच गया है. भाजपा पदाधिकारी मामले को शांत करने के लिए पति-पत्नी में समझाइश करवा रहे हैं, लेकिन सभी को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
झालरापाटन थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि जिला प्रमुख टीना भील का अपने पति और सास के साथ विवाद चल रहा था. अब जिला प्रमुख के साथ उनके पति राकेश भील ने मारपीट की. जिसके बाद जिला प्रमुख ने झालरापाटन थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
साथ ही मीणा ने बताया कि इस मामले में समझाइश भी की गई, लेकिन दोनों पक्षों में बात नहीं बन पाने के बाद राकेश भील को गिरफ्तार कर लिया गया है.