झालावाड़. शहर कोतवाली ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6लाख रुपये कीमत के दोपहिया वाहनों को बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया. वहीं, पुलिस ने वाहन चोरी की 8 वारदातों का पर्दाफाश करने भी दावा किया है.
इधर मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में लगातार मिल रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा प्रत्येक थाने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर वाहन चोर गोलू और जितेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने डिटेन किया है.
पढ़ें : ऑफलाइन बाइक कैब की बुक, चालक को खाई में धकेल लूटी बाइक और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से झालावाड़ शहर से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. वहीं, एक बाइक के पार्ट्स खुले हुए बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर वाहन चोरी किए जाने वाले स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी. इसके अलावा पुलिस के द्वारा लगातार इन इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. ऐसे में सूचना तंत्र के माध्यम से भी संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी. जिसके बाद झालावाड़ शहर के जनाना अस्पताल, एसआरजी हॉस्पिटल से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है.