झालावाड़. एसीबी की टीम ने जिला पोस्ट ऑफिस में रिश्वतखोरी (Jhalawar Post Office Bribery Case ) के मामले में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
आरोपी ने परिवादी को धमकाकर रिश्वत की मांग की थी. ऐसे में आज एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपए की घूस लेते (8 thousand bribe in Jhalawar) आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिकूल टिप्पणी का डर दिखाकर विभागीय कार्यवाही नहीं करने की एवज में झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें- Fraud in Jodhpur : पुलिस अधिकारी बन जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार...
कन्हैयालाल लगातार रिश्वत के लिए दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी की टीम से शिकायत कर दी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने सोमवार को ट्रैप की कार्यवाही की. एसीबी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान ही आरोपी ने परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे. बाकी के 8 हजार के लिए वह लगातार दबाव बना रहा था.