ETV Bharat / state

2 किलोग्राम अफीम सहित दो तस्कर हुए गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक भी जब्त की - पुलिस ने बाइक भी जब्त की

राजस्थान की झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अकलेरा थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 किलोग्राम अफीम जब्त की है.

Jhalawar 2 smugglers arrested with 2 kg opium
2 किलोग्राम अफीम सहित दो तस्कर हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:46 PM IST

झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तस्करी में काम में ली जाने वाली एक बाइक को भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ेः चित्तौड़गढ़ः पुलिस ने पीछा कर तस्कर को किया गिरफ्तार...11 किलो अफीम बरामद

जिले में भर में चलाया जा रहा है विशेष अभियानः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों, आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कलेरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान सोमवार को अकलेरा पुलिस द्वारा बाइक पर सवार दो आरोपियों दिनेश मीणा तथा मोहर सिंह की अकस्मात चेकिंग की गई. इनके पास से अवैध 2 किलोग्राम अफीम प्राप्त हुई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को एनडीपीएस की धाराओं में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है.

तस्करी में इस्तेमाल हो रही बाइक भी जब्तः इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में काम में ली जाने वाली बाइक को भी जब्त करने की कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस अब आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोद करने वालों लोगो की जानकारी जुटाने में लगी है. बता दें कि झालावाड़ जिले में अफीम की खेती बहुतायत से होती आई है. जिले में पिछले दिनों भी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ कई तस्करों की गिरफ्तारी झालावाड़ पुलिस के द्वारा की जा चुकी है. बावजूद इसके अभी तक पकड़े गए आरोपियों से पुलिस यह जानकारी जुटाने में नाकाम रही है कि जिले में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है. पुलिस के द्वारा जितने भी तस्करों को गिरफ्तार किया है वह नाकाबंदी के दौरान ही हुए है.अवैध मादक पदार्थ कहा से सप्लाई किया जा रहा है. उनके ठिकानों का पता लगाने में फिलहाल पुलिस असफल साबित हुई है.

झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तस्करी में काम में ली जाने वाली एक बाइक को भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ेः चित्तौड़गढ़ः पुलिस ने पीछा कर तस्कर को किया गिरफ्तार...11 किलो अफीम बरामद

जिले में भर में चलाया जा रहा है विशेष अभियानः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों, आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कलेरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान सोमवार को अकलेरा पुलिस द्वारा बाइक पर सवार दो आरोपियों दिनेश मीणा तथा मोहर सिंह की अकस्मात चेकिंग की गई. इनके पास से अवैध 2 किलोग्राम अफीम प्राप्त हुई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को एनडीपीएस की धाराओं में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है.

तस्करी में इस्तेमाल हो रही बाइक भी जब्तः इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में काम में ली जाने वाली बाइक को भी जब्त करने की कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस अब आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोद करने वालों लोगो की जानकारी जुटाने में लगी है. बता दें कि झालावाड़ जिले में अफीम की खेती बहुतायत से होती आई है. जिले में पिछले दिनों भी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ कई तस्करों की गिरफ्तारी झालावाड़ पुलिस के द्वारा की जा चुकी है. बावजूद इसके अभी तक पकड़े गए आरोपियों से पुलिस यह जानकारी जुटाने में नाकाम रही है कि जिले में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है. पुलिस के द्वारा जितने भी तस्करों को गिरफ्तार किया है वह नाकाबंदी के दौरान ही हुए है.अवैध मादक पदार्थ कहा से सप्लाई किया जा रहा है. उनके ठिकानों का पता लगाने में फिलहाल पुलिस असफल साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.