झालावाड़. लुहारिया ढाणी गांव में शुक्रवार रात पुराने जमीनी विवाद के चलते गांव के ही दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठी, पत्थर,गंडासे चले. इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए (Jhalawar 2 Groups Attack Each Other). जिनका इलाज एसआरजी अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौका ए वारदात पर पहुंची. कोतवाली थाना पुलिस के साथ डीएसपी बृजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे.
झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले लोहारिया ढाणी गांव में रात को गांव के ही दो पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष होने की सूचना मिलील (Attack Over Land Dispute). इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े में घायल हुए लोगों को जिला एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इसमें दो लोगो की हालत गंभीर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में दो समुदाय के लोग चरागाह भूमि मे पशु चराने व पुराने जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी डंडों और गंडासे से खूनी खेल खेला गया.
पढ़ें-युवक को दुकान के बाहर बुलाकर किया चाकू से हमला, CCTV में भागते आए नजर
दोनों पक्षों की ओर से पत्थर लाठियां और धारदार हथियारों का खुलकर प्रयोग हुआ. इस खूनी हमले में एक दर्जन लोग घायल हुए जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.