ETV Bharat / state

सरकारी विभागों पर जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि बकाया - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ के अकलेरा में सरकारी विभागों पर जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है. जानकारी के अनुसार करीब 95 विद्युत कनेक्शन पर जारी बिलों पर करीब 2 साल से 3 साल तक के करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, इनमें सर्वाधिक राशि नगर पालिका अकलेरा की बकाया चल रही है.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news
जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि बकाया
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:38 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में उपखण्ड मुख्यालय और ग्रमीण क्षेत्र में सरकारी विभागों पर जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है. डिस्कॉम अधिकारी राशि वसूलने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. लेकिन, लाख जतन के बाद भी सरकारी विभाग बकाया जमा कराने में कोई रुचि नही ले रहे हैं.

ऐसे में डिस्कॉम को बकाया राशि जमा कराने में अपने ही चक्कर दे रहे हैं, तो फिर आम उपभोक्ताओं पर वसूली करने के लिए सख्ती कैसे की जा सकती है. जानकारी के अनुसार करीब 95 विद्युत कनेक्शन पर जारी बिलों पर करीब 2 साल से 3 साल तक के करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, इनमें सर्वाधिक राशि नगर पालिका अकलेरा की बकाया चल रही है.

जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि बकाया

इन सरकारी विभागों में नगरपालिका अकलेरा के अतिरिक्त पुलिस थाना वायरलेस क्वार्टर अटल सेवा केंद्र तहसील एवं राजकीय स्कूल आदि शामिल है. डिस्कॉम की ओर से वित्तिय वर्ष शुरू होने वाला है, ऐसे में बकाया चल रहे विभागों ओर अन्य उपभोक्ताओं की राशि को वसूलने की तैयारियां की जा रही है, जिनमें सूचियां बनकर तैयार हो गई है.

पढ़ें- वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

सरकारी विभागों में ऐसे ऐसे विभाग भी शामिल है, जिनको प्रतिदिन राजस्व के राशि मिलती है. हम बात कर रहे हैं नगर पालिका और तहसील दोनों ही ऐसे विभाग है जहां राजस्व का प्रतिदिन होता है. ऐसे में विभागों की इस ढ़िलाई के चलते डिस्कॉम अभियंताओं को भी उच्च अधिकारियों की ओर से कम राजस्व वसूली को लेकर कार्रवाई का सामना करना पड़ता पड़ता है.

प्रत्येक माह नोटिस देते हैं

लंबे समय से बकाया चल रहे सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं को जयपुर डिस्कॉम की ओर से केवल माह वार बकाया की राशि के नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली जाती है लेकिन, कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से बकाया की राशि मे केवल नाम मात्र की मिलती है. ऐसे में दो-तीन सालों में यह राशि बढ़कर अब करोड़ों में पहुंच चुकी है. लेकिन, डिस्कॉम की सख्ती नहीं होने से राजस्व वसूली धीमी चल रही है.

सबसे अधिक बकाया नगरपालिका अकलेरा पर

डिस्कॉम की बकाया सूची देखें तो यहां सबसे अधिक बकाया नगरपालिका अकलेरा पर है. इस पर करीब 2 करोड़ रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है. कई बार चेतावनी के बावजूद भी डिस्कॉम को समय पर यह राशि नहीं मिली.

पढ़ें- स्पेशल: उत्तर भारत में क्रिश्चियन समाज का सबसे बड़ा सेंटर है अजमेर, क्रिसमस का खासा क्रेज

आम गरीब का काट देते हैं शीघ्र कनेक्शन

जहां 3 माह से अधिक बिल बकाया होने पर जयपुर डिस्कॉम आम उपभोक्ता गरीब को नोटिस सहित कई बार काटने की कार्रवाई भी कर देता है. लेकिन, डिस्कॉम के दोहरे नियमों के चलते अपने ही विभागों पर बकाया राशि वसूलने के लिए केवल फौरी कार्रवाई की जाती है. इसके चलते सरकारी विभागों पर डिस्कॉम का करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है.

विभागों पर यह है बकाया राशि

डिस्कॉम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका अकलेरा के 18 बिलों पर 1 करोड़ 97 लाख 42 हजार 872 रुपए बकाया चल रहे हैं. इसी प्रकार पुलिस थाना आवास के दो बिलों पर 12 लाख 20 हजार 360 रुपए बकाया निकल रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के तीन बिलों पर 9 लाख 21 हजार 336 रुपए बकाया है.

पढ़ें- जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल सेवा केंद्र और पंचायत भवनों पर 10 बिलों की राशि 7 लाख 71 हजार 826 रुपए लंबे समय से जमा नहीं होने पर बकाया चल रहे हैं. वहीं तहसील कार्यालय पर लगे एक कनेक्शन पर 4 लाख 61 हजार 45 रुपए बकाया चल रहे हैं. वहीं शिक्षा के मंदिर भी लापरवाही में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, यहां 61 राजकीय स्कूल पर भी 6 लाख 22 हजार 636 रुपए अब तक बकाया निकल रहे हैं.

बकाया राशि पर डिस्कॉम की ओर से यह लगता है ब्याज

बकाया बिलों की राशि पर डिस्कॉम की ओर से चक्रवर्ती ब्याज वसूला जाता है. ऐसे में बिल समय पर जमा नहीं कराने की गलती से सरकारी कार्यालय भी बिल जमा करने के दौरान सालाना 24 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में इस लापरवाही के पीछे विभागों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

लेकिन, इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी विभाग में अभी तक यह तय नहीं है. उदाहरण के अनुसार 400 रुपए के बिल पर दो रुपए के हिसाब से 8 रुपए ब्याज के रूप में लगते हैं. ऐसे में अगली बार जारी होने वाला बिल ब्याज सहित 408 रुपए का होगा और इस बिल पर भी अगर विभाग जमा नहीं कराते हैं, तो अब डिस्कॉम 408 रुपए के हिसाब से अपना ब्याज लगाकर अपना बिल वसूल करता है. इस प्रकार गणना के अनुसार वर्ष में करीब 24 फिसदी ब्याज डिस्कॉम के अनुसार बनता है.

कटे हुए कनेक्शन जोड़े जाने के लिए डिस्कॉम ने शुरू की योजना

अकलेरा कस्बे में विद्युत वितरण निगम ने सभी श्रेणी के 31 मार्च, 2019 से पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं से बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है. इस योजना के तहत 31 जनवरी 2020 तक बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज और पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी. फिर भी उपभोक्ता इस योजना का अगर लाभ नहीं लेते हैं तो वसूली के लिए डिस्कॉम की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- इस साल के सबसे बड़े मजाक गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बयान होंगे : CM गहलोत

सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से कई तरह की योजनाओं के तहत उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है. वहीं बकाया वसूली में भी डिस्कॉम वसूली को लेकर लेकर सख्त कदम उठा रहा है. इसके चलते लंबे समय से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी अगर यह जमा नहीं करेंगे तो पुलिस में संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई होगी.

डिस्कॉम ने कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एमनेस्टी नाम से राहत भरी योजना लागू की है। इस योजना में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 मार्च 2019 तक कटे कनेक्शन के लिए एक दिसम्बर, 2019 से 31 जनवरी , 2020 तक की अवधि के लिए लागू रहेगी. योजना का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिन्होंने गत 3 वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है.

कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन को जोड़ा जाएगा नियमानुसार

कनेक्शनों को नियमों के अनुसार ही पुनः जोड़ा जा सकेगा. कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ण मूल बकाया राशि पुनः कनेक्शन शुल्क एवं सुरक्षा राशि और पुनः कनेक्शन के लिए आवश्यक होने पर इलेक्ट्रीकल इन्फ्रास्ट्रचर की लागत जमा कराने पर अपने कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा सकते हैं.

डिस्कॉम को होगा यह लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम के बकाया चल रहे विद्युत बिलों की राशि का राजस्व प्राप्त होगा. वहीं बिजली छीजत में भी कमी आएगी. जबकि कनेक्शन कटे होने पर अधिकांश उपभोक्ता विद्युत चोरी से अपना काम चला रहे हैं. ऐसे में डिस्कॉम को जहां राजस्व नहीं मिल रहा है, वहीं छीजत भी बढ़ रही है. ऐसे में उच्च अधिकारियों से रिकवरी और कम वसूली को लेकर अभियंताओं को भी उच्च अधिकारी नोटिस जारी कर इस मामले में खरी खोटी सुनाते रहते हैं.

कटे हुए कनेक्शन पर करीब 15 करोड़ 80 लाख बकाया

जयपुर डिस्कॉम के 5423 कटे हुए कनेक्शनों पर करीब 15 करोड़ 80 लाख लाख रुपए लंबे समय से बकाया चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक के 78 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपए बकाया चल रहे हैं. वहीं 50 हजार से एक लाख की राशि के 1284 उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ 37 लाख 91 हजार 20 हजार से 50 हजार की बकाया राशि के 1343 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपए बकाया है. जबकि 20 हजार तक के करीब 2718 कनेक्शन पर 1 करोड़ 98 लाख 3 हजार रुपए बकाया है.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में उपखण्ड मुख्यालय और ग्रमीण क्षेत्र में सरकारी विभागों पर जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है. डिस्कॉम अधिकारी राशि वसूलने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. लेकिन, लाख जतन के बाद भी सरकारी विभाग बकाया जमा कराने में कोई रुचि नही ले रहे हैं.

ऐसे में डिस्कॉम को बकाया राशि जमा कराने में अपने ही चक्कर दे रहे हैं, तो फिर आम उपभोक्ताओं पर वसूली करने के लिए सख्ती कैसे की जा सकती है. जानकारी के अनुसार करीब 95 विद्युत कनेक्शन पर जारी बिलों पर करीब 2 साल से 3 साल तक के करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, इनमें सर्वाधिक राशि नगर पालिका अकलेरा की बकाया चल रही है.

जयपुर डिस्कॉम के करोड़ों रुपए की राशि बकाया

इन सरकारी विभागों में नगरपालिका अकलेरा के अतिरिक्त पुलिस थाना वायरलेस क्वार्टर अटल सेवा केंद्र तहसील एवं राजकीय स्कूल आदि शामिल है. डिस्कॉम की ओर से वित्तिय वर्ष शुरू होने वाला है, ऐसे में बकाया चल रहे विभागों ओर अन्य उपभोक्ताओं की राशि को वसूलने की तैयारियां की जा रही है, जिनमें सूचियां बनकर तैयार हो गई है.

पढ़ें- वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

सरकारी विभागों में ऐसे ऐसे विभाग भी शामिल है, जिनको प्रतिदिन राजस्व के राशि मिलती है. हम बात कर रहे हैं नगर पालिका और तहसील दोनों ही ऐसे विभाग है जहां राजस्व का प्रतिदिन होता है. ऐसे में विभागों की इस ढ़िलाई के चलते डिस्कॉम अभियंताओं को भी उच्च अधिकारियों की ओर से कम राजस्व वसूली को लेकर कार्रवाई का सामना करना पड़ता पड़ता है.

प्रत्येक माह नोटिस देते हैं

लंबे समय से बकाया चल रहे सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं को जयपुर डिस्कॉम की ओर से केवल माह वार बकाया की राशि के नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली जाती है लेकिन, कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से बकाया की राशि मे केवल नाम मात्र की मिलती है. ऐसे में दो-तीन सालों में यह राशि बढ़कर अब करोड़ों में पहुंच चुकी है. लेकिन, डिस्कॉम की सख्ती नहीं होने से राजस्व वसूली धीमी चल रही है.

सबसे अधिक बकाया नगरपालिका अकलेरा पर

डिस्कॉम की बकाया सूची देखें तो यहां सबसे अधिक बकाया नगरपालिका अकलेरा पर है. इस पर करीब 2 करोड़ रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है. कई बार चेतावनी के बावजूद भी डिस्कॉम को समय पर यह राशि नहीं मिली.

पढ़ें- स्पेशल: उत्तर भारत में क्रिश्चियन समाज का सबसे बड़ा सेंटर है अजमेर, क्रिसमस का खासा क्रेज

आम गरीब का काट देते हैं शीघ्र कनेक्शन

जहां 3 माह से अधिक बिल बकाया होने पर जयपुर डिस्कॉम आम उपभोक्ता गरीब को नोटिस सहित कई बार काटने की कार्रवाई भी कर देता है. लेकिन, डिस्कॉम के दोहरे नियमों के चलते अपने ही विभागों पर बकाया राशि वसूलने के लिए केवल फौरी कार्रवाई की जाती है. इसके चलते सरकारी विभागों पर डिस्कॉम का करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है.

विभागों पर यह है बकाया राशि

डिस्कॉम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका अकलेरा के 18 बिलों पर 1 करोड़ 97 लाख 42 हजार 872 रुपए बकाया चल रहे हैं. इसी प्रकार पुलिस थाना आवास के दो बिलों पर 12 लाख 20 हजार 360 रुपए बकाया निकल रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के तीन बिलों पर 9 लाख 21 हजार 336 रुपए बकाया है.

पढ़ें- जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल सेवा केंद्र और पंचायत भवनों पर 10 बिलों की राशि 7 लाख 71 हजार 826 रुपए लंबे समय से जमा नहीं होने पर बकाया चल रहे हैं. वहीं तहसील कार्यालय पर लगे एक कनेक्शन पर 4 लाख 61 हजार 45 रुपए बकाया चल रहे हैं. वहीं शिक्षा के मंदिर भी लापरवाही में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, यहां 61 राजकीय स्कूल पर भी 6 लाख 22 हजार 636 रुपए अब तक बकाया निकल रहे हैं.

बकाया राशि पर डिस्कॉम की ओर से यह लगता है ब्याज

बकाया बिलों की राशि पर डिस्कॉम की ओर से चक्रवर्ती ब्याज वसूला जाता है. ऐसे में बिल समय पर जमा नहीं कराने की गलती से सरकारी कार्यालय भी बिल जमा करने के दौरान सालाना 24 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में इस लापरवाही के पीछे विभागों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

लेकिन, इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी विभाग में अभी तक यह तय नहीं है. उदाहरण के अनुसार 400 रुपए के बिल पर दो रुपए के हिसाब से 8 रुपए ब्याज के रूप में लगते हैं. ऐसे में अगली बार जारी होने वाला बिल ब्याज सहित 408 रुपए का होगा और इस बिल पर भी अगर विभाग जमा नहीं कराते हैं, तो अब डिस्कॉम 408 रुपए के हिसाब से अपना ब्याज लगाकर अपना बिल वसूल करता है. इस प्रकार गणना के अनुसार वर्ष में करीब 24 फिसदी ब्याज डिस्कॉम के अनुसार बनता है.

कटे हुए कनेक्शन जोड़े जाने के लिए डिस्कॉम ने शुरू की योजना

अकलेरा कस्बे में विद्युत वितरण निगम ने सभी श्रेणी के 31 मार्च, 2019 से पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं से बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है. इस योजना के तहत 31 जनवरी 2020 तक बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज और पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी. फिर भी उपभोक्ता इस योजना का अगर लाभ नहीं लेते हैं तो वसूली के लिए डिस्कॉम की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- इस साल के सबसे बड़े मजाक गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बयान होंगे : CM गहलोत

सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से कई तरह की योजनाओं के तहत उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है. वहीं बकाया वसूली में भी डिस्कॉम वसूली को लेकर लेकर सख्त कदम उठा रहा है. इसके चलते लंबे समय से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी अगर यह जमा नहीं करेंगे तो पुलिस में संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई होगी.

डिस्कॉम ने कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एमनेस्टी नाम से राहत भरी योजना लागू की है। इस योजना में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 मार्च 2019 तक कटे कनेक्शन के लिए एक दिसम्बर, 2019 से 31 जनवरी , 2020 तक की अवधि के लिए लागू रहेगी. योजना का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिन्होंने गत 3 वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है.

कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन को जोड़ा जाएगा नियमानुसार

कनेक्शनों को नियमों के अनुसार ही पुनः जोड़ा जा सकेगा. कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ण मूल बकाया राशि पुनः कनेक्शन शुल्क एवं सुरक्षा राशि और पुनः कनेक्शन के लिए आवश्यक होने पर इलेक्ट्रीकल इन्फ्रास्ट्रचर की लागत जमा कराने पर अपने कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा सकते हैं.

डिस्कॉम को होगा यह लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम के बकाया चल रहे विद्युत बिलों की राशि का राजस्व प्राप्त होगा. वहीं बिजली छीजत में भी कमी आएगी. जबकि कनेक्शन कटे होने पर अधिकांश उपभोक्ता विद्युत चोरी से अपना काम चला रहे हैं. ऐसे में डिस्कॉम को जहां राजस्व नहीं मिल रहा है, वहीं छीजत भी बढ़ रही है. ऐसे में उच्च अधिकारियों से रिकवरी और कम वसूली को लेकर अभियंताओं को भी उच्च अधिकारी नोटिस जारी कर इस मामले में खरी खोटी सुनाते रहते हैं.

कटे हुए कनेक्शन पर करीब 15 करोड़ 80 लाख बकाया

जयपुर डिस्कॉम के 5423 कटे हुए कनेक्शनों पर करीब 15 करोड़ 80 लाख लाख रुपए लंबे समय से बकाया चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक के 78 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपए बकाया चल रहे हैं. वहीं 50 हजार से एक लाख की राशि के 1284 उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ 37 लाख 91 हजार 20 हजार से 50 हजार की बकाया राशि के 1343 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपए बकाया है. जबकि 20 हजार तक के करीब 2718 कनेक्शन पर 1 करोड़ 98 लाख 3 हजार रुपए बकाया है.

Intro:डिस्कॉम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका अकलेरा के 18 बिलों पर 1 करोड़ 97 लाख 42 हजार 872 रुपए बकाया चल रहे है। इसी प्रकार पुलिस थाना आवास के दो बिलों पर 12 लाख 20 हजार 360 रुपए बकाया निकल रहे हैं। वही चिकित्सा विभाग में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के तीन बिलों पर 9 लाख 21 हजार 336 रुपए बकाया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल सेवा केंद्र और पंचायत भवनों पर 10 बिलों की राशि 7लाख 71 हजार 826 रुपए लंबे समय से जमा नहीं होने पर बकाया चल रहे हैं। वही तहसील कार्यालय पर लगे एक कनेक्शन पर 4 लाख 61 हजार 45 रुपए बकाया चल रहे है। वही शिक्षा के मंदिर भी लापरवाही में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे यहां 61 राजकीय स्कूल पर भी 6 लाख 22 हजार 636 रुपए अब तक बकाया निकल रहे हैBody:डिस्कॉम को वसूली में अपने ही दे रहे चक्कर

सरकारी कार्यालयों पर लाखों का बिल बकाया

अकलेरा झालावाड़ हेमराज शर्मा

अकलेरा झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे मे। उपखण्ड मुख्यालय ओर ग्रमीण क्षेत्र में सरकारी विभगो पर जयपुर डिस्कॉम के करोड़ो रूपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है। डिस्कॉम अधिकारी राशि वसूलने के लिए मशक्कत कर रहे है। लेकिन लाख जतन के बाद भी सरकारी विभाग जमा कराने में कोई रुचि नही ले रहे है। ऐसे में बकाया राशि जमा कराने में डिस्कॉम को अपने ही चक्कर दे रहे है, तो फिर आम उपभोक्ताओं पर वसूली करने के लिए सख्ती कैसे की जा सकती है। जानकारी के अनुसार करीब 95 विद्युत कनेक्शन पर जारी बिलों पर करीब 2 साल से 3 साल तक के करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं इनमें सर्वाधिक राशि नगर पालिका अकलेरा की बकाया चल रही है। इन सरकारी विभागों में नगरपालिका अकलेरा के अतिरिक्त पुलिस थाना वायरलेस क्वार्टर अटल सेवा केंद्र तहसील एवं राजकीय स्कूल आदि शामिल है।डिस्कॉम की ओर से वित्तिय वर्ष शुरू होने वाला है। ऐसे में डिस्कॉम की ओर से बकाया चल रहे विभागों ओर अन्य उपभोक्ताओं की बकाया राशि को वसूलने की तैयारियां की जा रही है। सूचियां बनकर तैयार हो गई है। सरकारी विभागों में ऐसेेे ऐसे विभाग भी शामिल है जिनको प्रतिदिन राजस्व के राशि मिलती है। हम बात कर रहे है नगर पालिका और तहसील दोनों ही ऐसे विभाग हैंं जहां राजस्व का प्रतिदिन होता है। ऐसे में विभागों की इस ढिलाई के चलते डिस्कॉम अभियंताओं को भी उच्च अधिकारियों की और से कम राजस्व वसूली को लेकर कार्यवाही का सामना करना पड़ता पड़ता है।

प्रत्येक माह नोटिस देते हैं

लंबे समय से बकाया चल रहे सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं को जयपुर डिस्कॉम की ओर से केवल महाबार बकाया की राशि के नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली जाती है लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से बकाया की राशि मे केवल नाम मात्र की मिलती है ऐसे में दो-तीन सालों में यह राशि बढ़कर अब करोड़ों में पहुंच चुकी है। लेकिन डिस्कॉम की सख्ती नहीं होने से राजस्व वसूली धीमी चल रही है।

सबसे अधिक नगरपालिका पर

डिस्कॉम की बकाया सूची देखें तो यहां सबसे अधिक बकाया नगरपालिका अकलेरा पर है। इस पर करीब 2 करोड रुपए की राशि लंबे समय से बकाया चल रही है। कई बार चेतावनी के बावजूद भी डिस्कॉम को समय पर यह राशि नहीं मिली।

आम गरीब का काट देते हैं शीघ्र कनेक्शन

जहां 3 माह से अधिक बिल बकाया होने पर जयपुर डिस्कॉम आम उपभोक्ता गरीब को नोटिस सहित कई बार काटने की कार्रवाई भी कर देता है। लेकिन डिस्कॉम के दोहरे नियमों के चलते अपने ही विभागों पर बकाया राशि वसूलने के लिए केवल फौरी कार्रवाई की जाती है। इसके चलते सरकारी विभागों पर डिस्कॉम का करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है।

विभागों पर यह है बकाया राशि


डिस्कॉम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका अकलेरा के 18 बिलों पर 1 करोड़ 97 लाख 42 हजार 872 रुपए बकाया चल रहे है। इसी प्रकार पुलिस थाना आवास के दो बिलों पर 12 लाख 20 हजार 360 रुपए बकाया निकल रहे हैं। वही चिकित्सा विभाग में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के तीन बिलों पर 9 लाख 21 हजार 336 रुपए बकाया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल सेवा केंद्र और पंचायत भवनों पर 10 बिलों की राशि 7लाख 71 हजार 826 रुपए लंबे समय से जमा नहीं होने पर बकाया चल रहे हैं। वही तहसील कार्यालय पर लगे एक कनेक्शन पर 4 लाख 61 हजार 45 रुपए बकाया चल रहे है। वही शिक्षा के मंदिर भी लापरवाही में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे यहां 61 राजकीय स्कूल पर भी 6 लाख 22 हजार 636 रुपए अब तक बकाया निकल रहे है।



बकाया राशि पर डिस्कॉम की ओर से यह लगता है ब्याज

बकाया बिलों की राशि पर डिस्कॉम की ओर से चक्रवर्ती ब्याज वसूला जाता है। ऐसे में बिल समय पर जमा नहीं कराने की गलती से सरकारी कार्यालय भी बिल जमा करने के दौरान सालाना 24 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं।ऐसे में इस लापरवाही के पीछे विभागों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी विभाग में अभी तक यह तय नहीं है। उदाहरण के अनुसार 400 रुपए के बिल पर दो रुपए के हिसाब से 8 रुपए ब्याज के रूप में लगते हैं। ऐसे में अगली बार जारी होने वाला बिल ब्याज सहित 408 रुपए का होगा। और इस बिल पर भी अगर विभाग जमा नहीं कराते हैं। तो अब डिस्कॉम 408 रुपए के हिसाब से अपना ब्याज लगाकर अपना बिल वसूल करता है। इस प्रकार गणना के अनुसार वर्ष में करीब 24% ब्याज डिस्कॉम के अनुसार बनता है।Conclusion:कटे हुए कनेक्शन जोड़े जाने के लिए डिस्कॉम ने शुरू की योजना

अकलेरा/झालावाड़/ हेमराज शर्मा

अकलेरा/झालावाड़/ जिले के
अकलेरा कस्बे में विद्युत वितरण निगम ने सभी श्रेणी के 31 मार्च, 2019 से पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं से बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है। इस योजना के तहत 31 जनवरी 2020 तक बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। फिर भी उपभोक्ता इस योजना का अगर लाभ नहीं लेते हैं तो वसूली के लिए डिस्कॉम की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से कई तरह की योजनाओं के तहत उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। वही बकाया वसूली में भी डिस्कॉम वसूली को लेकर लेकर सख्त कदम उठा रहा है। इसके चलते लंबे समय से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी अगर यह जमा नहीं करेंगे तो पुलिस में संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई होगी। डिस्कॉम ने कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एमनेस्टी नाम से राहत भरी योजना लागू की है। इस योजना में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 मार्च 2019 तक कटे कनेक्शन के लिए एक दिसम्बर, 2019 से 31 जनवरी , 2020 तक की अवधि के लिए लागू रहेगी। योजना का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जिन्होंने गत 3 वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए वृहद औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं वृहद औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को वरिष्ठ लेखाधिकारी सीए-मुख्यालय)/बिलिंग अथारिटी को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। मूल बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान करने पर ही एलपीएस/डीपीएस/ब्याज की शत-प्रतिशत छूट देय होगी।
कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार व अन्य श्रेणियों के
कनेक्शनों को नियमों के अनुसार ही पुनः जोडा जा सकेगा। कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ण मूल बकाया राशि पुनः कनेक्शन शुल्क एवं सुरक्षा राशि व पुनः कनेक्शन के लिए आवश्यक होने पर इलेक्ट्रीकल इन्फ्रास्ट्रचर की लागत जमा कराने पर अपने कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा सकते है। ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है। और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है। तो उनको पूर्ण मूल बकाया राशि जमा कराने और प्रकरण को एक माह की अवधि में वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी। मूल बकाया राशि के विवादित प्रकरणों के समाधान के लिए उपभोक्ता को सेटलमेन्ट फोरम में जाकर फोरम के निर्णय को स्वीकार करने और न्यायालय प्रकरण को वापस लेने की स्वीकृति देने पर ही एमनेस्टी योजना का लाभ मिलेगा।

डिस्कॉम को यह लाभ होगा
ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम के बकाया चल रहे विद्युत बिलों की राशि का राजस्व प्राप्त होगा। वही बिजली छीजत में भी कमी आएगी। जबकि कनेक्शन कटे होने पर अधिकांश उपभोक्ता विद्युत चोरी से अपना काम चला रहे हैं। ऐसे में डिस्कॉम को जहां राजस्व नहीं मिल रहा है। वही छीजत भी बढ़ रही है। ऐसे में उच्च अधिकारियों से रिकवरी और कम वसूली को लेकर अभियंताओं को भी उच्च अधिकारी नोटिस जारी कर इस मामले में खरी खोटी सुनाते रहते हैं।


कटे हुए कनेक्शन पर करीब 15 करोड़ 80 लाख बकाया

जयपुर डिस्कॉम के 5423 कटे हुए कनेक्शनों पर करीब 15 करोड़ 80 लाख लाख रुपए लंबे समय से बकाया चल रहे है। जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक के 78 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपए बकाया चल रहे है। वही 50 हजार से एक लाख की राशि के 1284 उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ 37 लाख 91 हजार 20 हजार से 50 हजार की बकाया राशि के 1343 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपए बकाया है। जबकि 20 हजार तक के करीब 2718 कनेक्शन पर एक करोड़ 98 लाख 3 हजार रुपए बकाया है।

वर्जन

लंबे समय से कटे हुए कटे हुए कलेक्शन और इन उपभोक्ताओं पर बकाया राशि वसूलने के लिए विभाग ने नोटिस जारी कर वसूली अभियान शुरू किया है। घर घर जाकर बकाया वसूलेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं से एमनेस्टी योजना का लाभ उठाने के लिए नोटिस से सूचित किया है। डिस्कॉम का बकाया जमा नहीं कराने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ योजना अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप सिंह सहायक अभियंता अकलेरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.