ETV Bharat / state

झालावाड़: आधा दर्जन मोटर साइकिलों के साथ अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

झालावाड़ में शनिवार को घाटोली थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Jhalawar
आधा दर्जन मोटर साइकिलों के साथ अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:06 PM IST

झालावाड़. जिले की घाटोली थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए 6 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. झालावाड़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की घाटोली थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न स्थानों से चुराई हुई करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद की है.

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया पुलिस ने बताया कि घाटोली थाने में 13 अप्रैल को दुधियाखेड़ी निवासी मोड सिंह भील ने रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया था कि 12 अप्रैल को दुधियाखेड़ी गांव में मकान के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई है. आस-पास के क्षेत्र में काफी तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला. ऐसे में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर DM ने जताई चिंता, कहा- सरकार से की जा रही वार्ता

इस पर घाटोली थानाधिकारी अजीत सिंह चौधरी ने थाना स्तर पर टीम गठित कर तकनीकी तरीके से और मुखबिर के माध्यम से जानकारी जुटाई और आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घाटोली, कोटा, झालरापाटन और मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चुराई गई 6 अन्य बाइक भी बरामद की है.

झालावाड़. जिले की घाटोली थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए 6 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. झालावाड़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की घाटोली थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न स्थानों से चुराई हुई करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद की है.

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया पुलिस ने बताया कि घाटोली थाने में 13 अप्रैल को दुधियाखेड़ी निवासी मोड सिंह भील ने रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया था कि 12 अप्रैल को दुधियाखेड़ी गांव में मकान के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई है. आस-पास के क्षेत्र में काफी तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला. ऐसे में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर DM ने जताई चिंता, कहा- सरकार से की जा रही वार्ता

इस पर घाटोली थानाधिकारी अजीत सिंह चौधरी ने थाना स्तर पर टीम गठित कर तकनीकी तरीके से और मुखबिर के माध्यम से जानकारी जुटाई और आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घाटोली, कोटा, झालरापाटन और मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चुराई गई 6 अन्य बाइक भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.