झालावाड़. प्रदेश में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. वहीं अब झालावाड़ में चोरों की दुकानों के बाहर से सामान चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. यह सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो रही है. उसके बावजूद चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जैसे ही अनलॉक 1.0 के तहत नियमों में ढील मिली है उसके बाद से अवैध गतिविधियां बढ़ना शुरू हो गई है.
ऐसा ही कुछ झालावाड़ शहर में देखने को मिल रहा है. जहां पर दिन-ब-दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े वो दुकानों के बाहर से कीमती सामान उठाकर ले जा रहे हैं और उनकी यह वारदातें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो रही है उसके बावजूद अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. चोरों का ये ग्रुप शहर में कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसमें से दो जगह तो चोर साफ तौर पर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं.
पढ़ेंः झालावाड़ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
चोरी का शिकार हुए अनुभव जैन ने बताया कि 25 जून को वो अपनी कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम कर रहे थे. तभी एक बाइक पर दो चोर आए और 1 मिनट के अंदर-अंदर उसकी दुकान के बाहर से रखा हुआ तोल कांटा उठाकर ले गए. जिसके बाद चोरों का पीछा किया लेकिन वह तुरंत ही वहां से गायब हो गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि इन्हीं चोरों के ने 24 जून को भी शहर के तबेला रोड पर स्थित किराना स्टोर की दुकान के बाहर से तेल का पीपा चुराया था. वो घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन चोर अभी तक पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है.