ETV Bharat / state

टोंक दुष्कर्म मामलाः झालावाड़ में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गुर्जर समाज ने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

टोंक में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों ने एसडीएम सुनिल पूनिया को ज्ञापन देकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.

झालावाड़ अकलेरा न्यूज, टोंक रेप केस, सारोला न्यूज, Jhalawar Aklera News, Tonk Rape Case, Sarola News
जल्द न्याय दिलाने की रखी मांग
author img

By

Published : May 15, 2020, 2:12 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). टोंक में नाबालिग के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो काफी आक्रोशित है. लोग लगातार मामले की उच्च स्तरिय जांच कर जल्द ही चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने और पिड़िता के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रूपए की आर्थिक संबल राशि देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को समाज विशेष के युवाओं ने एसडीएम सुनिल पुनिया को ज्ञापन देकर पिड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

झालावाड़ अकलेरा न्यूज, टोंक रेप केस, सारोला न्यूज, Jhalawar Aklera News, Tonk Rape Case, Sarola News
जल्द न्याय दिलाने की रखी मांग

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट जुझार सिंह गुर्जर, कंवरलाल बिंदाखेड़ा, धर्मराज गुर्जर, छात्र नेता विष्णु चाड़, अनारसिहं गुर्जर, समन्दर सिंह जसवन्त सिंह और भोनी सिहं गुर्जर के साथ कई और लोग भी मौजूद रहे.

गुर्जर महासभा जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर ने बताया कि, गत 5 मई को मालपुरा तहसील में नाबालिका के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में गहरा रोष है. ऐसी जघन्य घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि, टोंक जिले में मालपुरा तहसील के बाछेड़ा गांव की नाबालिका के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

सारोला में छात्र संगठन ने उठाई पीड़िता को न्याय दिलाने मांग...

टोंक में नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सारोला कलां में एक छात्र संगठन ने उप तहसील सारोला कलां नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है. जिसमें उन्होंने प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को 1 हफ्ते के अंदर कठोर सजा देने की मांग की है.

झालावाड़ अकलेरा न्यूज, टोंक रेप केस, सारोला न्यूज, Jhalawar Aklera News, Tonk Rape Case, Sarola News
छात्रों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

इस छात्र संगठन के सदस्यों ने बताया कि, गत दिनों टोंक जिले के मालपुरा तहसील के बछेड़ा गांव कि नाबालिग बालिका के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

इस दौरान गुर्जर छात्र संगठन जिलाध्यक्ष उदल गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, प्रवीण मीणा, प्रदीप जंगम, सचिन, नरेंद्र, रघु, मुरारी सुमन और पीयूष सोनी आदि लोग मौजूद रहे.

अकलेरा (झालावाड़). टोंक में नाबालिग के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो काफी आक्रोशित है. लोग लगातार मामले की उच्च स्तरिय जांच कर जल्द ही चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने और पिड़िता के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रूपए की आर्थिक संबल राशि देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को समाज विशेष के युवाओं ने एसडीएम सुनिल पुनिया को ज्ञापन देकर पिड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

झालावाड़ अकलेरा न्यूज, टोंक रेप केस, सारोला न्यूज, Jhalawar Aklera News, Tonk Rape Case, Sarola News
जल्द न्याय दिलाने की रखी मांग

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट जुझार सिंह गुर्जर, कंवरलाल बिंदाखेड़ा, धर्मराज गुर्जर, छात्र नेता विष्णु चाड़, अनारसिहं गुर्जर, समन्दर सिंह जसवन्त सिंह और भोनी सिहं गुर्जर के साथ कई और लोग भी मौजूद रहे.

गुर्जर महासभा जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर ने बताया कि, गत 5 मई को मालपुरा तहसील में नाबालिका के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में गहरा रोष है. ऐसी जघन्य घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि, टोंक जिले में मालपुरा तहसील के बाछेड़ा गांव की नाबालिका के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

सारोला में छात्र संगठन ने उठाई पीड़िता को न्याय दिलाने मांग...

टोंक में नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सारोला कलां में एक छात्र संगठन ने उप तहसील सारोला कलां नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है. जिसमें उन्होंने प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को 1 हफ्ते के अंदर कठोर सजा देने की मांग की है.

झालावाड़ अकलेरा न्यूज, टोंक रेप केस, सारोला न्यूज, Jhalawar Aklera News, Tonk Rape Case, Sarola News
छात्रों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

इस छात्र संगठन के सदस्यों ने बताया कि, गत दिनों टोंक जिले के मालपुरा तहसील के बछेड़ा गांव कि नाबालिग बालिका के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

इस दौरान गुर्जर छात्र संगठन जिलाध्यक्ष उदल गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, प्रवीण मीणा, प्रदीप जंगम, सचिन, नरेंद्र, रघु, मुरारी सुमन और पीयूष सोनी आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.