झालावाड़. जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कौशल, रोजगार और उद्यमिता शिविर का आईटीआई कॉलेज में आयोजन किया गया. शिविर में तकरीबन 600 आशार्थियों एवं 23 संस्थानों ने भाग लिया.
जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के लिए 122 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है. रोजगार प्रशिक्षण के लिए 199 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है. शिविर में राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स भवानीमंडी, श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप झालावाड़, प्लैटिनम फॉण्टाइल लिमिटेड झालावाड़ ने ट्रेनीज, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जयपुर ने सेल्स एग्जीक्यूटिव, श्री राम एजेंसी झालावाड़ ने सेल्स एग्जीक्यूटिव, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज इन सिक्योरिटी गार्ड्स और टीवीएस कंपनी उदयपुर ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए का प्रारंभिक चयन किया है.
पाठक ने बताया कि कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण संस्थानों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं ट्रेनिंग पार्टनर्स, आरसेटी झालरापाटन ने रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया. भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ ने बीमा अभिकर्ताओं के लिए प्रारंभिक चयन किया. इस शिविर में जिला उद्योग केंद्र, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, राजकीय आईटीआई झालावाड़ एवं अल्पसंख्यक विभाग झालावाड़ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई.