झालावाड़. जिले के आबकारी विभाग ने चंडीगढ़ से गुजरात की ओर एक कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की 568 पेटियों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही, विभाग ने कंटेनर को भी मौके से जब्त कर लिया है. जिला आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार ने तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की कीमत 60 लाख रुपए से अधिक बताई है.
मामले में जानकारी देते हुए, जिला आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार ने कहा कि सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से एक कंटेनर में अवैध शराब भरकर उसे राजस्थान होते हुए गुजरात ले जाया जा रहा है. बाद में विभाग के द्वारा झालावाड़ कोटा हाइवे पर नाकाबंदी करवाई गई थी. इसके बाद देर रात को नाकाबंदी के दौरान विभाग ने एक कंटेनर को हाथ देकर रुकवाया व उसकी सघन तलाश ली गई. इसमें से 568 अवैध शराब की पेटिंयां बरामद हुईं. इनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए से अधिक है.
पाटीदार ने बताया कि अवैध शराब में विभिन्न ब्रांड्स की शराब है, जिस पर 'सेल फॉर ओनली चंडीगढ़' लिखा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि अवैध शराब की तस्करी कर रहे कंटेनर के चालक गुरप्रीत सिंह और ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. कंटेनर को जब्त करके जिला आबकारी थाने में लाया गया है. आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लगातार नाकाबंदी करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग कर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.