ETV Bharat / state

पूर्व जिला प्रमुख के बेटे ने स्टॉक कर रखी थी 1500 टन अवैध बजरी, विभाग ने की जब्त - झालावाड़ न्यूज

अवैध बजरी की रोकथाम के लिए खनन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम ने पचपाड़ तहसील के मिश्रौली गांव 1500 टन अवैध बजरी बरामद की है. बता दें कि जब्त की गई बजरी का खनिज विभाग द्वारा सार्वजनिक नीलामी करवाई जाएगी.

झालावाड़ के पूर्व जिला प्रमुख के बेटे के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी जब्त
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 4:45 PM IST

झालावाड़. जिले के खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पचपाड़ तहसील के मिश्रौली गांव में पूर्व जिला प्रमुख मान सिंह चौहान के बेटे मोकम सिंह चौहान के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी बरामद की है.अवैध बजरी की रोकथाम के लिए खनन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- जयपुर: कांग्रेस ने खेला सॉफ्ट हिंदुत्व का दाव, विधानसभा में गहलोत ने लगवाए राम के नारे

खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता,कोटा के निर्देशन में झालावाड़ खनिज विभाग के दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि मिश्रोली गांव के पूर्वी दिशा में स्थित तालाब के किनारे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए अलग-अलग ढे़रियों में करीब 1500 टन बजरी का अवैध स्टॉक किया गया है, जो कि झालावाड़ के जिला प्रमुख रह चुके मानसिंह चौहान के पुत्र का है. मोकम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना मिश्रोली में खान अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

झालावाड़ के पूर्व जिला प्रमुख के बेटे के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी जब्त

इस दौरान मौके पर खनिज विभाग के सहायक अभियन्ता नरेन्द्र खटीक, माईन्स फोरमैन- कालूराम जाट, दिनेश सैनी, सर्वेयर सुभाष बैरवा, पटवारी सुभाष, पुलिस विभाग का जाप्ता एवं स्थानीय संरपच जगमाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे. बता दें कि जब्त की गई बजरी का खनिज विभाग द्वारा सार्वजनिक नीलामी करवाई जाएगी.

झालावाड़. जिले के खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पचपाड़ तहसील के मिश्रौली गांव में पूर्व जिला प्रमुख मान सिंह चौहान के बेटे मोकम सिंह चौहान के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी बरामद की है.अवैध बजरी की रोकथाम के लिए खनन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- जयपुर: कांग्रेस ने खेला सॉफ्ट हिंदुत्व का दाव, विधानसभा में गहलोत ने लगवाए राम के नारे

खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता,कोटा के निर्देशन में झालावाड़ खनिज विभाग के दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि मिश्रोली गांव के पूर्वी दिशा में स्थित तालाब के किनारे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए अलग-अलग ढे़रियों में करीब 1500 टन बजरी का अवैध स्टॉक किया गया है, जो कि झालावाड़ के जिला प्रमुख रह चुके मानसिंह चौहान के पुत्र का है. मोकम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना मिश्रोली में खान अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

झालावाड़ के पूर्व जिला प्रमुख के बेटे के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी जब्त

इस दौरान मौके पर खनिज विभाग के सहायक अभियन्ता नरेन्द्र खटीक, माईन्स फोरमैन- कालूराम जाट, दिनेश सैनी, सर्वेयर सुभाष बैरवा, पटवारी सुभाष, पुलिस विभाग का जाप्ता एवं स्थानीय संरपच जगमाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे. बता दें कि जब्त की गई बजरी का खनिज विभाग द्वारा सार्वजनिक नीलामी करवाई जाएगी.

Intro:झालावाड़ के खनिज विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पचपाड़ तहसील के मिश्रौली गांव में पूर्व जिला प्रमुख मान सिंह चौहान के बेटे मोकम सिंह चौहान के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी बरामद की है. Body:अवैध बजरी की रोकथाम के लिए खनन विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग की सयुक्त टीम ने झालावाड़ के पचपहाड़ तहसील के मिश्रोली गांव में पचपहाड़ में कार्यवाही करते हुए पूर्व जिल्क़ प्रमुख मान सिंह चौहान के पुत्र के स्टॉक से 1500 टन अवैध बजरी जब्त की है.
खनिज विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कोटा के निर्देशन में झालावाड़ खनिज विभाग के दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया कि मिश्रोली गांव के पूर्वी दिशा में स्थित तालाब के किनारे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए अलग-अलग ढेरीयों में करीब 1500 टन बजरी का अवैध स्टॉक किया गया है. जो कि झालावाड़ के जिला प्रमुख रह चुके मानसिंह चौहान के पुत्र के मौकम सिंह है ऐसे में मोकम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना मिश्रोली में खान अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है अनुसंधान किया जा रहा है.

Conclusion:इस दौरान मौके पर खनिज विभाग के सहायक अभियन्ता नरेन्द्र खटीक, माईन्स फोरमैन- कालूराम जाट, दिनेश सैनी, सर्वेयर सुभाष बैरवा, पटवारी सुभाष, पुलिस विभाग का जाप्ता एवं स्थानीय संरपच जगमाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे. जब्त की गई बजरी का खनिज विभाग द्वारा सार्वजनिक नीलामी की करवाई जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.