ETV Bharat / state

झालावाड़: राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं एवं साथिनों का किया सम्मान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को झालावाड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से ही समाज का उत्थान हो सकता है. लड़का व लड़की में भेद न समझें.

Womens Honor Ceremony, Womens Day in Jhalawar
राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं एवं साथिनों का किया सम्मान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:58 AM IST

झालावाड़. राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से ही समाज का उत्थान हो सकता है. लड़का व लड़की में भेद न समझें.

उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद जैसी सामाजिक कुरूतियों को दूर करने में महिलाएं निर्भीक होकर आगे आएं. महिलाएं उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग हों. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी के माध्यम से महिलाएं समाज में अपनी स्थिति सुदृढ़ बनाएं.

महिला अनुसंधान इकाई के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं से संबंधित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के सम्पूर्ण जिलों में गत वर्ष से महिला अनुसंधान इकाई स्थापित की गई हैं, जो महिलाओं से संबंधित गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य करती हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 प्रकार की सेवाएं गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 6 माह से 6 साल तक के बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और संदर्भ सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को उनके पहले बच्चे पर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए 3 किश्तों में 5000 की राशि प्रदान की जाती है. इसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.

पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंचे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस भारत की स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखिका सरोजिनी नायडू के सम्मान में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विधवा पुर्नविवाह योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, नारी निकेतन, पालनहार, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना आदि की जानकारी उपस्थित महिलाओं को प्रदान की.

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर 12 छात्राओं को किया सम्मानित

सत्र 2019-20 में कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कला संकाय में राबाउमावि पिड़ावा की सुरेया खानम, राउमावि हरिगढ़ की आशा कुमारी गुर्जर, राउमावि गटौद की शालू चौधरी, राउमावि कामखेड़ा की रितु मीणा, विज्ञान संकाय में राउमावि झालरापाटन की दिव्या गुप्ता, राउमावि भवानीमण्डी की अक्षिता गुप्ता, राउमावि बकानी की नौशरीन बी व ज्योति झाला, वाणिज्य संकाय में राउमावि अकलेरा की ईंशा पारेता, राउमावि आवर की अवंधी जैन, राउमावि डग की आस्था जैन व खुशी जैन को 5000 रुपए का भुगतान स्वीकृति आदेश एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

साथिनों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान 19 से 29 जनवरी के मध्य ई-मित्र प्लस के संचालन का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रशिक्षण लेकर एसएसओ आईडी बनाने वाली 63 साथिनों को भी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

झालावाड़. राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से ही समाज का उत्थान हो सकता है. लड़का व लड़की में भेद न समझें.

उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद जैसी सामाजिक कुरूतियों को दूर करने में महिलाएं निर्भीक होकर आगे आएं. महिलाएं उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग हों. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी के माध्यम से महिलाएं समाज में अपनी स्थिति सुदृढ़ बनाएं.

महिला अनुसंधान इकाई के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं से संबंधित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के सम्पूर्ण जिलों में गत वर्ष से महिला अनुसंधान इकाई स्थापित की गई हैं, जो महिलाओं से संबंधित गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य करती हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 प्रकार की सेवाएं गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 6 माह से 6 साल तक के बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और संदर्भ सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को उनके पहले बच्चे पर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए 3 किश्तों में 5000 की राशि प्रदान की जाती है. इसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.

पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंचे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस भारत की स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखिका सरोजिनी नायडू के सम्मान में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विधवा पुर्नविवाह योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, नारी निकेतन, पालनहार, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना आदि की जानकारी उपस्थित महिलाओं को प्रदान की.

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर 12 छात्राओं को किया सम्मानित

सत्र 2019-20 में कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कला संकाय में राबाउमावि पिड़ावा की सुरेया खानम, राउमावि हरिगढ़ की आशा कुमारी गुर्जर, राउमावि गटौद की शालू चौधरी, राउमावि कामखेड़ा की रितु मीणा, विज्ञान संकाय में राउमावि झालरापाटन की दिव्या गुप्ता, राउमावि भवानीमण्डी की अक्षिता गुप्ता, राउमावि बकानी की नौशरीन बी व ज्योति झाला, वाणिज्य संकाय में राउमावि अकलेरा की ईंशा पारेता, राउमावि आवर की अवंधी जैन, राउमावि डग की आस्था जैन व खुशी जैन को 5000 रुपए का भुगतान स्वीकृति आदेश एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

साथिनों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान 19 से 29 जनवरी के मध्य ई-मित्र प्लस के संचालन का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रशिक्षण लेकर एसएसओ आईडी बनाने वाली 63 साथिनों को भी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.