ETV Bharat / state

Raid in Jhalawar : स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को किया सीज - Rajasthan Hindi news

Raid on Illegal Medical Clinic, झालावाड़ में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया है. टीम ने मौके से कई दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी बरामद किए हैं.

Illegal Medical Clinic Seized in Jhalawar
Illegal Medical Clinic Seized in Jhalawar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 10:45 PM IST

झालावाड़. जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है. टीम ने गत चार वर्षों से संचालित किए जा रहे एक अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया है. टीम ने मौके से कई दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी बरामद किए हैं. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि जिला कलेक्टर आलोक रंजन के पास कस्बे में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लिनिक की शिकायत दी गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत: स्वास्थ्य विभाग टीम के ड्रग कंट्रोलर संदीप केले ने बताया कि कामखेड़ा कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापामार कर वहां से अवैध दवाइयां और मेडिकल उपकरण जब्त किए हैं. क्लिनिक संचालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दावा है कि कुछ दिन पहले इस अवैध क्लिनिक पर एक 11 वर्षीय बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद कस्बे के जागरूक नागरिकों ने क्लीनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही की शिकायत जिला कलेक्टर आलोक रंजन को दी थी. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कस्बे में संचालित किए जा रहे क्लीनिक की जांच करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें. Didwana Municipal Council : अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, चार कमर्शियल कॉम्पलेक्स किए सीज

संदीप केले ने बताया कि अवैध क्लिनिक से एंटीबायोटिक इंजेक्शन शेड्यूल एच 1 की ड्रग्स और मल्टीडोज इंजेक्शन भी प्राप्त हुए, जो आमतौर पर प्राथमिक चिकित्सा में प्रयोग में नहीं लिए जा सकते हैं. कार्रवाई के दौरान एक मरीज भी इलाज करवा रहा था, जो घबराकर भाग गया.

झालावाड़. जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है. टीम ने गत चार वर्षों से संचालित किए जा रहे एक अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया है. टीम ने मौके से कई दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी बरामद किए हैं. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि जिला कलेक्टर आलोक रंजन के पास कस्बे में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लिनिक की शिकायत दी गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत: स्वास्थ्य विभाग टीम के ड्रग कंट्रोलर संदीप केले ने बताया कि कामखेड़ा कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापामार कर वहां से अवैध दवाइयां और मेडिकल उपकरण जब्त किए हैं. क्लिनिक संचालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दावा है कि कुछ दिन पहले इस अवैध क्लिनिक पर एक 11 वर्षीय बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद कस्बे के जागरूक नागरिकों ने क्लीनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही की शिकायत जिला कलेक्टर आलोक रंजन को दी थी. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कस्बे में संचालित किए जा रहे क्लीनिक की जांच करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें. Didwana Municipal Council : अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, चार कमर्शियल कॉम्पलेक्स किए सीज

संदीप केले ने बताया कि अवैध क्लिनिक से एंटीबायोटिक इंजेक्शन शेड्यूल एच 1 की ड्रग्स और मल्टीडोज इंजेक्शन भी प्राप्त हुए, जो आमतौर पर प्राथमिक चिकित्सा में प्रयोग में नहीं लिए जा सकते हैं. कार्रवाई के दौरान एक मरीज भी इलाज करवा रहा था, जो घबराकर भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.