ETV Bharat / state

झालावाड़: कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से दादी और पोते की मौत - etv bharat news

झालावाड़ की उन्हेल थाना इलाके में करंट लगने से दादी और पोते दोनों की मौत हो गई, जिस पर थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

झालावाड़ समाचार, jhalawar news
करंट लगने से दादी और पोते की मौत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:26 PM IST

झालावाड़. जिले की उन्हेल थाना क्षेत्र के कछनारा गांव में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से दादी और पोते की मौत हो गयी. उन्हेल पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवक नरेंद्र सिंह और उसकी दादी कुएं पर थे. तभी युवक अपनी मक्का की फसल पिलाने के लिए मोटर चालू करने गया.

करंट लगने से दादी और पोते की मौत

इस दौरान जैसे ही उसने स्टार्टर का बटन बटन दबाया, वैसे ही उसे करंट लग गया, जिससे वह जोर से चिल्लाया. इस पर उसकी दादी भागकर उसके पास आई और उसे छुड़ाने की कोशिश की. इस पर वह करंट की चपेट में आ गई और करंट लगने से दूर जाकर गिरी. इस बाद परिजन दोनों को चोमहला सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- झालावाड़ः चोमेला क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि कचनारा गांव में सुबह खेत पर फसलों को पानी देते समय स्टार्टर चालू करने गए युवक को करंट लगा, जिससे उसकी दादी भी समीप थी, जो भागकर उसे बचाने गई तो उन्हें भी करंट लग गया, जिससे दोनों को परिजन चोमेला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दोनों के करंट लगने से हुई मौत की सूचना मिलने पर गंगधार पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए उन्हेल पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

झालावाड़. जिले की उन्हेल थाना क्षेत्र के कछनारा गांव में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से दादी और पोते की मौत हो गयी. उन्हेल पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवक नरेंद्र सिंह और उसकी दादी कुएं पर थे. तभी युवक अपनी मक्का की फसल पिलाने के लिए मोटर चालू करने गया.

करंट लगने से दादी और पोते की मौत

इस दौरान जैसे ही उसने स्टार्टर का बटन बटन दबाया, वैसे ही उसे करंट लग गया, जिससे वह जोर से चिल्लाया. इस पर उसकी दादी भागकर उसके पास आई और उसे छुड़ाने की कोशिश की. इस पर वह करंट की चपेट में आ गई और करंट लगने से दूर जाकर गिरी. इस बाद परिजन दोनों को चोमहला सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- झालावाड़ः चोमेला क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि कचनारा गांव में सुबह खेत पर फसलों को पानी देते समय स्टार्टर चालू करने गए युवक को करंट लगा, जिससे उसकी दादी भी समीप थी, जो भागकर उसे बचाने गई तो उन्हें भी करंट लग गया, जिससे दोनों को परिजन चोमेला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दोनों के करंट लगने से हुई मौत की सूचना मिलने पर गंगधार पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए उन्हेल पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.