झालावाड़. जिले के मनोहर थाना कस्बे के जेवीवीएनएल उपखंड कार्यालय में बुधवार को विद्युत कर्मचारियों संग चार सरकारी शिक्षकों के गाली गलौज करने और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि चारों शिक्षकों ने मीटर रीडिंग को लेकर कार्यालय में बैठे कर्मचारियों के साथ पहले अभद्र व्यवहार किया और फिर उनसे मारपीट की. इसके बाद नाराज विद्युत कर्मचारियों ने शिक्षकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, मनोहर थाना पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मारपीट व राज्य कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़ित विद्युत कर्मचारी सुरेंद्र कुमार ने बताया, ''बुधवार को वो अपने कार्यालय में फील्ड से रिकवरी कर आए थे. इसी दौरान चार शिक्षक कार्यालय पर पहुंचे और जैन आवास पर लगे मीटर की रीडिंग को लेकर गाली गलौज करने के साथ ही धमकी देने लगे. चारों शिक्षक मीटर की रीडिंग कम करने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे. इसको लेकर जब उन्होंने सीनियर अधिकारी से बात करने की बात कही तो चारों शिक्षक एकदम से नाराज हो गए और उनके साथ हाथापाई पर उतर आए. इसी बीच एक शिक्षक सत्यनारायण ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनके शर्ट का बटन टूट गया.''
इसे भी पढ़ें - Uproar in Dholpur: पुलिस हिरासत में युवक के साथ मारपीट का आरोप, परिजनों का हंगामा...पुलिस पर पथराव...चक्काजाम
पीड़ित विद्युत कर्मचारी ने बताया, ''इस हमले में शिक्षक सत्यनारायण के साथ ही तीन अन्य शिक्षक धनराज मीणा, शिवराम वर्मा और मस्त राम मीणा भी शामिल थे. इन लोगों ने पहले गाली गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आए. हालांकि, इस बीच मारपीट होता देख बीच बचाव के लिए आए उनके अन्य सहकर्मियों के साथ भी शिक्षकों ने बदतमीजी की और उन्हें भी धमकाने लगे. यही नहीं शिक्षकों ने इस दौरान कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी निशाना बनाया और उन्हें फाड़ कर फेंक दिया.''
इधर, मनोहर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया, ''मनोहर थाना के उपखंड कार्यालय स्थित जेवीवीवीएनएल कार्यालय के विद्युत कर्मचारियों ने चार शिक्षकों सत्यनारायण मीणा, धनराज मीणा, शिवराम वर्मा और मस्तराम मीणा के खिलाफ नामजद मारपीट व राज्य कार्य मे बाधा का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, चारों शिक्षकों ने भी एक लिखित शिकायत विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ दी है. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से अनुसंधान कर रही है.