झालावाड़. जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन में आम जनता अपने घरों में कैद हैं. वहीं ड्यूटी पर तैनात राजकीय कार्मिक सरकारी कार्यालयों में ही जाम छलका रहे हैं. ऐसा ही झालावाड़ की लायफल ग्राम पंचायत में एक मामला सामने आया है. जहां पर पंचायत का कनिष्ठ लिपिक व सुरक्षा गार्ड देर रात्रि पंचायत भवन में ही शराब पी रहे थे.
इस दौरान दोनों ने शराब की बोतल को कंप्यूटर टेबल पर रखा हुआ था. इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल लायफल ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन सुमन कोरोना के चलते निगरानी हेतु ग्राम पंचायत भवन के बाहर से गुजर रहे थे. तभी पंचायत भवन के अंदर जाकर देखा तो वहां पर कनिष्ठ लिपिक व सुरक्षा गार्ड शराब पी रहे थे और पूरी तरह से नशे में डूब चुके थे.
पढ़ें- लॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है
ऐसे में सरपंच ने चुपके से उन दोनों का वीडियो बना लिया और बीडीओ से इसकी शिकायत की. जिसके बाद बीडीओ ने कनिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया गया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. वहीं सुरक्षा गार्ड को भी हटा दिया गया है.
झालावाड़ पुलिस ने 80 लाख रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा
झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने ट्रक पर ले जा रहे 80 लाख रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा है. पुलिस ने गुटखे के साथ ट्रक को भी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.