ETV Bharat / state

झालावाड़: मिस्त्री की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा - Jhalawar Hindi News

झालावाड़ में एक मिस्त्री की दुकान में आग लग गई. जिसके बाद देखते-देखते दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसके चलते दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

Rajasthan News, झालावाड़ में दुकान में लगी आग
झालावाड़ में दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक
author img

By

Published : May 6, 2021, 2:25 PM IST

झालावाड़. शहर में गुरुवार को एक मिस्त्री की दुकान में अचानक से आग लगने के कारण हड़कंप मच गया है. जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

झालावाड़ में दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झालावाड़ शहर के बीएसएनल ऑफिस के सामने एक मिस्त्री की दुकान है. जिसमें दोपहिया वाहनों और एसी सुधारने का काम किया जाता है. दुकान में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य कीमती सामान रखे हुए थे. यह दुकान कोरोना के कारण काफी दिनों से बंद थी. ऐसे में अचानक से उसमें से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. जिसको देखकर भारी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऐसे में दमकल ने बाहर से तो आग को बुझा दिया लेकिन दुकान के अंदर कीमती सामान जलता रहा. जिसके बाद शटर को खोल कर अंदर की आग बुझाई गई लेकिन तब तक लाखों का कीमती सामान जलकर खाक हो चुका था.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, पाली में 10 मोरों की मौत

पुलिस ने बताया कि बीएसएनल ऑफिस के पास आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है लेकिन दुकान के अंदर रखा हुआ बहुत सामान जल गया है. जिसके चलते मिस्त्री को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

झालावाड़. शहर में गुरुवार को एक मिस्त्री की दुकान में अचानक से आग लगने के कारण हड़कंप मच गया है. जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

झालावाड़ में दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झालावाड़ शहर के बीएसएनल ऑफिस के सामने एक मिस्त्री की दुकान है. जिसमें दोपहिया वाहनों और एसी सुधारने का काम किया जाता है. दुकान में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य कीमती सामान रखे हुए थे. यह दुकान कोरोना के कारण काफी दिनों से बंद थी. ऐसे में अचानक से उसमें से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. जिसको देखकर भारी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऐसे में दमकल ने बाहर से तो आग को बुझा दिया लेकिन दुकान के अंदर कीमती सामान जलता रहा. जिसके बाद शटर को खोल कर अंदर की आग बुझाई गई लेकिन तब तक लाखों का कीमती सामान जलकर खाक हो चुका था.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, पाली में 10 मोरों की मौत

पुलिस ने बताया कि बीएसएनल ऑफिस के पास आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है लेकिन दुकान के अंदर रखा हुआ बहुत सामान जल गया है. जिसके चलते मिस्त्री को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.