झालावाड़. शहर में एक युवती ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवती किसी युवक के बार-बार फोन किए जाने से परेशान थी जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ शहर की एक युवती ने शुक्रवार रात को अपने घर में फांसी लगा ली. युवती के परिजन कहीं बाहर गए हुए थे और उसका भाई काम पर गया हुआ था. जब परिजन लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया. इस पर काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी पुत्री फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली. इसके बाद युवती को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
शहर कोतवाल बलवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 8 अक्टूबर को पंकज लोधा नामक किसी युवक ने रायपुर के रहने वाले राज पाटीदार नामक युवक से पूजा की कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करवाई थी. इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.