ETV Bharat / state

झालावाड़ में नाबालिग बालिका से गैंगरेप, केस दर्ज - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ में नाबालिग बालिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

Gang Rape in jhalawar
Gang Rape in jhalawar
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:43 AM IST

झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र मे एक 12 वर्षीय बालिका का बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया गया. 164 के बयानों के बाद बालिका के साथ गैंगरेप और मारपीट होने का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने मामले में सामूहिक रूप से दुष्कर्म की धारा 376 डी बी के तहत अनुसंधान शुरू किया है. पनवाड़ थानाधिकारी राज्यपाल सिंह ने बताया कि बीते रविवार को परिजनों ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था.

उन्होंने बताया कि आरोपी विशेष समुदाय के होने के चलते पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, बुधवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान हुए. इसमें पीड़िता ने अपने साथ आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही. इसके आधार पर मामले में गैंगरेप की धाराओं को जोड़कर अनुसंधान किया जा रहा.

दरअसल, पनवाड़ थाना क्षेत्र में बीते रविवार को पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को दोपहर बाद समुदाय विशेष का एक युवक बहला-फुसलाकर उसके घर ले गया, जहां उसके दो साथियों ने मारपीट और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने घटना में लिप्त तीन आरोपियों को डिटेन किया था.

पढ़ें : 7 साल की नाबालिग को दलाल के माध्यम से साढ़े चार लाख में खरीदा, कराई शादी, दो आरोपी गिरफ्तार

इधर, घटना को लेकर बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने घटना से आक्रोशित होकर कस्बे के बाजार बंद कर पुलिस अधीक्षक के नाम एसएचओ को ज्ञापन भी दिया था. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित मारपीट धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और बच्ची का मेडिकल करवाया गया था. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है. दो नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधारगृह भेजा गया है.

झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र मे एक 12 वर्षीय बालिका का बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया गया. 164 के बयानों के बाद बालिका के साथ गैंगरेप और मारपीट होने का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने मामले में सामूहिक रूप से दुष्कर्म की धारा 376 डी बी के तहत अनुसंधान शुरू किया है. पनवाड़ थानाधिकारी राज्यपाल सिंह ने बताया कि बीते रविवार को परिजनों ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था.

उन्होंने बताया कि आरोपी विशेष समुदाय के होने के चलते पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, बुधवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान हुए. इसमें पीड़िता ने अपने साथ आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही. इसके आधार पर मामले में गैंगरेप की धाराओं को जोड़कर अनुसंधान किया जा रहा.

दरअसल, पनवाड़ थाना क्षेत्र में बीते रविवार को पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को दोपहर बाद समुदाय विशेष का एक युवक बहला-फुसलाकर उसके घर ले गया, जहां उसके दो साथियों ने मारपीट और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने घटना में लिप्त तीन आरोपियों को डिटेन किया था.

पढ़ें : 7 साल की नाबालिग को दलाल के माध्यम से साढ़े चार लाख में खरीदा, कराई शादी, दो आरोपी गिरफ्तार

इधर, घटना को लेकर बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने घटना से आक्रोशित होकर कस्बे के बाजार बंद कर पुलिस अधीक्षक के नाम एसएचओ को ज्ञापन भी दिया था. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित मारपीट धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और बच्ची का मेडिकल करवाया गया था. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है. दो नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधारगृह भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.