झालावाड़. पुलिस ने नोटों को डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिला पुलिस ने पैसा डबल करने के नाम पर 71 हजार रुपए ठगने वाले कांस्टेबल सहित तीन लोगों को धर दबोचा है, जिनके पास से 35 हजार रुपए बरामद किए हैं.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया, फरियादी देवीशंकर ने बकानी थाने में तहरीर रिपोर्ट पेश की थी. उन्होंने बताया, 7 अप्रैल को आबाद मुसलमान ने उसे फोन कर बकानी रोड पर रिछवा में बुलाया. जहां उसे आबाद और मुबारिक मिला, जिनसे फरियादी से रुपए दोगुने करने के बाद वापस देने की बात कर ही रहा था, उसी समय अचानक बाइक से कांस्टेबल बीरम आया, जिसने बाइक रोककर पुलिस का रौब झाड़ते हुए रुपए दोगुने करने का अपराध का डर बताकर धमकाते हुए 71 हजार रुपए और आबाद और मुबारिक को अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: पैसे डबल करने का झांसा देकर चुना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आबाद मुसलमान, मुबारिक हुसैन और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल वीरम को गिरफ्तार करते हुए ठगी की राशि 35 हजार रुपए बरामद किए. एसपी ने बताया, इस प्रकरण में होम गार्ड का जवान राधेश्याम और अमानत नाम का व्यक्ति भी संलिप्त है, जो फिलहाल फरार हैं. ऐसे में दोनों फरार लोगों की तलाश की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे की जांच की जा रही है.