झालावाड़. जिले की न्यू क्लॉथ मार्केट में रविवार रात तीन दुकानों सहित एक गोदाम में आग लग (Fire in warehouse including 3 shops) गई. घटना में दुकान और गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दुकान मालिक ऋषभ कोठारी ने बताया कि देर रात वह अपनी दुकान के सभी उपकरणों को बंद कर ऊपर अपने निवास पर सोने आया था.
ऋषभ ने बताया कि देर रात अचानक उन्हें कुछ जलने और धुआं निकलने का एहसास हुआ. उन्होंने जब बाहर आकर देखा, तो दुकान के बाहर लोगों की भी भीड़ जमा थी. उनकी दुकान से आग की लपटें निकल रहीं थीं. आनन फानन में ऋषभ ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को (Fire in warehouse including 3 shops in Jhalwar ) दी. जिसके बाद पुलिस सहित दमकल का 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कतों के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ें. Jaipur : साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, 12 दमकलों ने 1 घंटे में पाया काबू