ETV Bharat / state

झालावाड़: किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 12 साल से नहीं मिला जमीन का मुआवजा

झालावाड़ में डग विधानसभा क्षेत्र के किसानोंं ने एक बार फिर अपनी जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, करीब 12 साल पहले किसानों की जमीन भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आ गई थी. तभी से किसान मुआवजे की मांग करते हुए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है.

Farmers submitted memorandum, झालावाड़ न्यूज़
झालावाड़ में किसानों ने जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:28 PM IST

झालावाड़. जिले के डग विधानसभा क्षेत्र किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए परेशान हैं. वो अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 12 साल से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद उनको अपनी उस जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जो भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आग गई थी.

झालावाड़ में किसानों ने जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अब किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसको लेकर किसानों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

किसानों का कहना है कि डग विधानसभा क्षेत्र में भीमनी बांध को बने हुए करीब 12 साल हो चुके हैं. इस दौरान कई किसानों की जमीन बांध के डूब क्षेत्र में आ गई थी और बांध के नहर के लिए किसानों के बगीचे भी काटे गए थे. लेकिन, अब तक किसानों को जमीन का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर किसानों ने सिंचाई विभाग को कई बार जमीन के दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर को कई बार जनसुनवाई में भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.

पढ़ें: राजस्थान में Corona के 182 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15,809 पर...अब तक 372 की मौत

किसानों के मुताबिक अब उनकी माली हालत खराब होती जा रही है. जमीन के अभाव में उनके पास आजीविका कमाने का जरिया भी खत्म हो गया है और मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिलवाया जाए, जिससे राहत मिल सके.

झालावाड़. जिले के डग विधानसभा क्षेत्र किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए परेशान हैं. वो अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 12 साल से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद उनको अपनी उस जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जो भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आग गई थी.

झालावाड़ में किसानों ने जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अब किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसको लेकर किसानों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

किसानों का कहना है कि डग विधानसभा क्षेत्र में भीमनी बांध को बने हुए करीब 12 साल हो चुके हैं. इस दौरान कई किसानों की जमीन बांध के डूब क्षेत्र में आ गई थी और बांध के नहर के लिए किसानों के बगीचे भी काटे गए थे. लेकिन, अब तक किसानों को जमीन का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर किसानों ने सिंचाई विभाग को कई बार जमीन के दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर को कई बार जनसुनवाई में भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.

पढ़ें: राजस्थान में Corona के 182 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15,809 पर...अब तक 372 की मौत

किसानों के मुताबिक अब उनकी माली हालत खराब होती जा रही है. जमीन के अभाव में उनके पास आजीविका कमाने का जरिया भी खत्म हो गया है और मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिलवाया जाए, जिससे राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.