मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना कस्बे में गुरुवार को भारतीय किसान संघ की तहसील स्तर की बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद किसानों ने मनोहरथाना कस्बे में रैली निकालते हुए खराब फसलों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रचार प्रमुख नेमीचंद लोधा ने बताया कि, मनोहरथाना क्षेत्र में सोयाबीन, उड़द, मक्का और मूंगफली की फसलों में प्राकृतिक प्रकोप और पीलिया रोग से भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने कर्जा लेकर बुवाई की थी. लेकिन फसल चौपट होने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे विकट समय में सरकार को किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा देना चाहिए. ताकि, किसान अगली फसल की बुवाई अच्छी तरह से कर सकें.
ये भी पढ़ेंः झालावाड़ के गांवों में आज भी 'माटी से जुड़ाव'...कुंवारी कन्याएं मनाती हैं संझा
बता दें कि रैली और ज्ञापन देने के दौरान किसानों ने काफी समझदारी दिखाई. रैली में शामिल हुए किसानों पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. साथ ही ज्ञापन देते समय भी सभी किसानों ने मास्क लगा रखा था. इस दौरान भारतीय किसान संघ की महिला जिला अध्यक्ष मोहिनी देवी, जिला उपाध्यक्ष सुनीता बाई, जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष बद्रीलाल लोधा, तहसील प्रचार प्रमुख नेमीचंद लोधा, हेमंत लोधा, फूलचंद लोधा, युवा प्रमुख ललित शर्मा, पंचायत प्रभारी रामस्वरूप लोधा और ग्राम समिति अध्यक्ष रवि शर्मा सहित सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे हैं.