ETV Bharat / state

झालावाड़: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत - किसान की मौत

झालावाड़ के डग में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. किसान खेत में कार्य कर रहा था, ऐसे में वह मोटर चालू करने गया और वहीं पर उसको करंट लग गया.

electrocution  jhalawar news  rajasthan latest news  करंट  करंट से मौत  किसान मरा  किसान की मौत  झालावाड़ न्यूज
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:25 AM IST

डग (झालावाड़). डग थाना क्षेत्र के छान गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से किसान (Farmer) की मौत हो गई. डग पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर किसान का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, किसान अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था. उसी दौरान मोटर चालू करने गया, ऐसे में तार से सट जाने से किसान को करंट लग गया. परिजन आनन-फानन में डग अस्पताल लेकर गए, जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर डग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए पंचनामा बनाया. साथ ही किसान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान जिंक की खान में हादसा, मृतक श्रमिकों के परिवार को 60-60 लाख रुपये मुआवजा देगी कंपनी

डग थाना हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार ने बताया, मृतक के भांजे ने रिपोर्ट में बताया कि उसका मामा गोकुल सिंह निवासी छान खेत पर हरि घास की पानी पिलाने गए थे. जहां मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट आ गए, जिसे समीप ही मौजूद एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचेत अवस्था में डग चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान गोकुल सिंह की मौत हो गई. बता दें, क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से आए दिन मौत हो रही है.

डग (झालावाड़). डग थाना क्षेत्र के छान गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से किसान (Farmer) की मौत हो गई. डग पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर किसान का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, किसान अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था. उसी दौरान मोटर चालू करने गया, ऐसे में तार से सट जाने से किसान को करंट लग गया. परिजन आनन-फानन में डग अस्पताल लेकर गए, जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर डग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए पंचनामा बनाया. साथ ही किसान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान जिंक की खान में हादसा, मृतक श्रमिकों के परिवार को 60-60 लाख रुपये मुआवजा देगी कंपनी

डग थाना हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार ने बताया, मृतक के भांजे ने रिपोर्ट में बताया कि उसका मामा गोकुल सिंह निवासी छान खेत पर हरि घास की पानी पिलाने गए थे. जहां मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट आ गए, जिसे समीप ही मौजूद एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचेत अवस्था में डग चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान गोकुल सिंह की मौत हो गई. बता दें, क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से आए दिन मौत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.