डग (झालावाड़). डग थाना क्षेत्र के छान गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से किसान (Farmer) की मौत हो गई. डग पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर किसान का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, किसान अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था. उसी दौरान मोटर चालू करने गया, ऐसे में तार से सट जाने से किसान को करंट लग गया. परिजन आनन-फानन में डग अस्पताल लेकर गए, जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर डग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए पंचनामा बनाया. साथ ही किसान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान जिंक की खान में हादसा, मृतक श्रमिकों के परिवार को 60-60 लाख रुपये मुआवजा देगी कंपनी
डग थाना हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार ने बताया, मृतक के भांजे ने रिपोर्ट में बताया कि उसका मामा गोकुल सिंह निवासी छान खेत पर हरि घास की पानी पिलाने गए थे. जहां मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट आ गए, जिसे समीप ही मौजूद एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचेत अवस्था में डग चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान गोकुल सिंह की मौत हो गई. बता दें, क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से आए दिन मौत हो रही है.