अकलेरा (झालावाड़). कस्बे के अकलेरा थाना और कामखेड़ा थाना के साथ कई ग्रामीण इलाकों में ईटीवी भारत के संवाददाता ने मास्क, सैनिटाइजर और भोजन के पैकेट बांटे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और पुलिस बल को मास्क उपलब्ध करवाएं. साथ ही सार्वजनिक संस्थाओं और ग्रामीण अंचल में भी मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने भामाशाह की ही तरह गरीब तबके लोगों को राहत सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाएं. साथ ही इस दौरान कामखेड़ा धार्मिक स्थल क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को भी मास्क पहनाए और मास्क पहनकर सफाई करने की अपील की. इस मौके पर कामखेड़ा थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ः कटाई के लिए फसलें तैयार, लेकिन लॉकडाउन में फंसे किसान
वहीं ईटीवी भारत की टीम ने झालावाड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर निकलकर रियलिटी चेक किया. तो इस दौरान फुटपाथ यात्री प्रतीक्षालय में 50 से ज्यादा बेसहारा लोग सोते हुए मिले. जिनको ईटीवी भारत के संवाददाता ने भामाशाह के तहत राहत सामग्री उपलब्ध करवाई.