ETV Bharat / state

कैसा है 'रैन' में बसेरा: झालावाड़ में बने आश्रय स्थलों का रियलिटी चेक - झालावाड़ में रैन बसेरों का रियलिटी चेक

प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन की ओर से रैन बसेरों के हाल जानने के लिए ईटीवी भारत ने झालावाड़ का रूख किया. हमारी टीम आश्रय स्थलों की तहकीकात के लिए झालावाड़ पहुंची और रैन बसेरों का जायजा लिया, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

etv bharat reality check, shelter homes reality check
झालावाड़ में बने रैन बसेरों का रियलिटी चेक
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:10 PM IST

झालावाड़. राजस्थान में सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तापमान के लगातार गिरने और ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है. रात के वक्त तापमान गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद की ओर से बेसहारा और असहाय लोगों के लिए शहर में 3 रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें से एसआरजी अस्पताल और मोटर गैराज पर स्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं. जबकि झालावाड़ बस स्टैंड पर एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जहां की व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया है.

झालावाड़ में बने रैन बसेरों का रियलिटी चेक

पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: बूंदी में सभी सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल... गर्म पानी से लेकर टीवी तक की व्यवस्था, देखें स्पेशल रिपोर्ट

शहर में 3 रैन बसेरे संचालित
नगर परिषद की ओर से बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे में 50 महिलाओं और पुरुषों के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर लोगों के रूकने की व्यवस्था नि:शुल्क होती है. रैन बसेरे में लोगों को ओढ़ने और बिछाने के लिए रजाई-गद्दे दिए जाते हैं, साथ ही पीने के पानी की और शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है. यहां रुके हुए लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था, कि इस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं से वो पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं.

पढ़ें- सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव
जब हमारी टीम ने एसआरजी अस्पताल में बने स्थायी रैन बसेरे का रियलिटी चेक किया तो वहां पर 46 पुरुषों और 46 महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर उनको नि:शुल्क बैड, रजाई और गद्दे मुहैया कराए गए हैं. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं हैं. दोनों रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव नजर आया, बाकी तमाम सुविधाएं संतोषप्रद हैं.

झालावाड़. राजस्थान में सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तापमान के लगातार गिरने और ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है. रात के वक्त तापमान गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद की ओर से बेसहारा और असहाय लोगों के लिए शहर में 3 रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें से एसआरजी अस्पताल और मोटर गैराज पर स्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं. जबकि झालावाड़ बस स्टैंड पर एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जहां की व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया है.

झालावाड़ में बने रैन बसेरों का रियलिटी चेक

पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: बूंदी में सभी सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल... गर्म पानी से लेकर टीवी तक की व्यवस्था, देखें स्पेशल रिपोर्ट

शहर में 3 रैन बसेरे संचालित
नगर परिषद की ओर से बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे में 50 महिलाओं और पुरुषों के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर लोगों के रूकने की व्यवस्था नि:शुल्क होती है. रैन बसेरे में लोगों को ओढ़ने और बिछाने के लिए रजाई-गद्दे दिए जाते हैं, साथ ही पीने के पानी की और शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है. यहां रुके हुए लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था, कि इस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं से वो पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं.

पढ़ें- सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव
जब हमारी टीम ने एसआरजी अस्पताल में बने स्थायी रैन बसेरे का रियलिटी चेक किया तो वहां पर 46 पुरुषों और 46 महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर उनको नि:शुल्क बैड, रजाई और गद्दे मुहैया कराए गए हैं. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं हैं. दोनों रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव नजर आया, बाकी तमाम सुविधाएं संतोषप्रद हैं.

Intro:झालावाड़ नगर परिषद के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में लोगों को निशुल्क रुप से ठहरने की व्यवस्था की गई है। जहां पर उनको रजाई-गद्दे, पीने के पानी व शौचालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं इन रैन बसेरों में रोशनी का अभाव नजर आया।




Body:तापमान के लगातार गिरने व ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है। रात के समय में तापमान गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद के द्वारा बेसहारा व असहाय लोगों के लिए शहर में तीन रेन बसेरे बनाए गए हैं। इनमें से एसआरजी अस्पताल व मोटर गैराज पर स्थाई रेन बसेरे बनाये गए हैं। वहीं झालावाड़ बस स्टैंड पर एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जहां की व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया है।

नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे में 50 महिलाओं व पुरुषों के लिए ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। यहां पर लोगों के रुकने की व्यवस्था निशुल्क होती है। रैन बसेरे में लोगों को ओढ़ने व बिछाने के लिए रजाई-गद्दे दिए जाते हैं। साथ ही पीने के पानी की व शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है। यहां के रुके हुए लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि इस रेन बसेरे की व्यवस्थाओं से वो पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।

जब हमारी टीम ने एसआरजी अस्पताल में बने स्थायी रैन बसेरे का रियलिटी चेक किया तो वहां पर 46 पुरुषों व 46 महिलाओं के ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। यहां पर उनको निशुल्क रूप से बेड, रजाई व गद्दे मुहैया करवाये गए हैं साथ ही बाकी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। दोनों रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव नजर आया बाकी तमाम सुविधाएं संतोष प्रद है।


Conclusion:बाइट 1 - राजू माली (केयरटेकर, बस स्टैंड रैन बसेरा)
बाइट 2 - दुलीचंद (केयरटेकर, अस्पताल रैन बसेरा)
बाइट 3 - दिलीप कुमार (आश्रित, खिलचीपुर एमपी)
बाइट 4 - रामनारायण (आश्रित, बकानी)
बाइट 5 - रामकिशन (आश्रित, खजूरीकलां)
बाइट 6 - घनश्याम (आश्रित,
बाइट 7 - लीलाबाई (महिला आश्रित, एमपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.