ETV Bharat / state

डग कस्बे में कोरोना की दस्तक के बाद अब प्रशासन कर रहा ये विशेष इंतजाम - डग कस्बे में कोरोना की दस्तक

कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. ऐसे में झालावाड़ के डीग में 3 दिन पहले 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इलाके को सील किया था और अब समझाइश कर संक्रमित परिवार को जागरूक किया है.

पूरा इलाका हुआ सैनिटाइज, Whole Area Sanitized
चिकित्सा विभाग ने की समझाइस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:32 PM IST

डग (झालावाड़). क्षेत्र में 3 दिन पूर्व एक साथ 3 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया था और पॉजिटिव के घर पहुंच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.

पूरा इलाका हुआ सैनिटाइज, Whole Area Sanitized
पूरा कस्बा किया गया सैनिटाइज

वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संक्रमित परिवार के घर से करीब 100 मीटर दूरी तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी. बाद में पूरे इलाके को सैनिटाइज भी करवाया गया.

पढ़ेंः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास जैन ने बताया कि कस्बे में 241 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें 241 नेगेटिव प्राप्त हुई थी. वहीं, रिपीट जांच के दौरान 3 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर संक्रमित परिवार के घर पहुंचा और उनको कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया.

डॉक्टर विकास जैन और रामअवतार डेगरा संक्रमित के घर पहुंचे और उन्हें कोरोना के प्रति सचेत किया. चिकित्सा विभाग लगातार पॉजिटिव परिवार के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक तीनों पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कंट्रोल में हैं.

संक्रमित परिवार के घर के तीनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है और तीनों ही साइड में पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी की जा रही है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में किसी को भी आने की परमिशन नहीं है, यदि आवश्यक है तो वह प्रशासनिक अधिकारियों से पूछने के बाद ही जा सकता है.

पढ़ेंः एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

वहीं, आवश्यक सामग्री के लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी तरह व्यवस्था की गई है. सब्जी, दूध और गैस समय-समय पर सप्लाई की जा रही है. इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ विकास जैन, उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, सहित डग ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा.

डग (झालावाड़). क्षेत्र में 3 दिन पूर्व एक साथ 3 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया था और पॉजिटिव के घर पहुंच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.

पूरा इलाका हुआ सैनिटाइज, Whole Area Sanitized
पूरा कस्बा किया गया सैनिटाइज

वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संक्रमित परिवार के घर से करीब 100 मीटर दूरी तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी. बाद में पूरे इलाके को सैनिटाइज भी करवाया गया.

पढ़ेंः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास जैन ने बताया कि कस्बे में 241 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें 241 नेगेटिव प्राप्त हुई थी. वहीं, रिपीट जांच के दौरान 3 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर संक्रमित परिवार के घर पहुंचा और उनको कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया.

डॉक्टर विकास जैन और रामअवतार डेगरा संक्रमित के घर पहुंचे और उन्हें कोरोना के प्रति सचेत किया. चिकित्सा विभाग लगातार पॉजिटिव परिवार के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक तीनों पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कंट्रोल में हैं.

संक्रमित परिवार के घर के तीनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है और तीनों ही साइड में पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी की जा रही है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में किसी को भी आने की परमिशन नहीं है, यदि आवश्यक है तो वह प्रशासनिक अधिकारियों से पूछने के बाद ही जा सकता है.

पढ़ेंः एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

वहीं, आवश्यक सामग्री के लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी तरह व्यवस्था की गई है. सब्जी, दूध और गैस समय-समय पर सप्लाई की जा रही है. इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ विकास जैन, उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, सहित डग ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.