झालावाड़. कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना झालावाड़ के दौरे पर हैं, जहां पर वह कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में संभागीय आयुक्त राजस्थान मध्य प्रदेश चंवली बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के राजस्थान में प्रवेश नहीं देने की पालना करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अन्य यात्रियों की स्क्रीनिंग कर राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिए जाने की बात कही.
पढ़ें: CM गहलोत ने एक बार फिर की PM मोदी से निशुल्क कोरोना टीकाकरण की घोषणा की मांग
उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, जिसके कारण कारण वहां से बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. इसमें अधिकतर मरीज कोरोना के हैं जिसके चलते झालावाड़ जिले में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 40% मरीज मध्य प्रदेश के हैं. ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों पर नियमों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश जारी किए हैं.
इस दौरान उनके साथ झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, एसडीएम उम्मेद सिंह डीएसपी धर्माराम चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.