ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने संभाला पदभार, कहा- सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता - District Collector Alok Ranjan took charge

आलोक रंजन ने शनिवार को झालावाड़ के नए जिला कलेक्टर के तौर पर पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने जिले के आलाधिकारियों संग बैठक की. साथ ही जिले में जारी विकास कार्यों पर भी (District Collector Alok Ranjan took charge) अधिकारियों से चर्चा की.

District Collector Alok Ranjan took charge
District Collector Alok Ranjan took charge
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:32 PM IST

झालावाड़. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को जिले की बागडोर संभाल ली. साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों संग जिले में जारी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्विति को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन शनिवार दोपहर बाद झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां उनके पहली बार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं, इसके बाद आलोक रंजन को झालावाड़ जिला कलेक्टर के तौर पर एडीएम राधेश्याम डेलू ने पदभार सौंपा. इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मीडिया से भी बातचीत की. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंपों का सभी जिला मुख्यालय सहित पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से जिले के हर लाभार्थी व्यक्ति को पंजीकृत किया जाए. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला कृषि के क्षेत्र में भी अग्रणी है, ऐसे में प्रदेश सरकार की कृषि विस्तार योजनाओं व महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए संचालित महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.

इसे भी पढ़ें - MP-MLA पेंशन ले सकते हैं तो सरकारीकर्मी क्यों नहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में भी हारेगी भाजपा-हरभजन सिंह

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है. जिसका लाभ कई लोग जानकारी के अभाव में नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में महंगाई राहत कैंपों और प्रशासन शहरों के संग शिविर की सफलताओं से ही आमजन को लाभ पहुंचाने की क्रियांविति हो पाएगी. इसी पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस रहेगा.

झालावाड़. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को जिले की बागडोर संभाल ली. साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों संग जिले में जारी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्विति को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन शनिवार दोपहर बाद झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां उनके पहली बार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं, इसके बाद आलोक रंजन को झालावाड़ जिला कलेक्टर के तौर पर एडीएम राधेश्याम डेलू ने पदभार सौंपा. इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मीडिया से भी बातचीत की. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंपों का सभी जिला मुख्यालय सहित पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से जिले के हर लाभार्थी व्यक्ति को पंजीकृत किया जाए. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला कृषि के क्षेत्र में भी अग्रणी है, ऐसे में प्रदेश सरकार की कृषि विस्तार योजनाओं व महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए संचालित महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.

इसे भी पढ़ें - MP-MLA पेंशन ले सकते हैं तो सरकारीकर्मी क्यों नहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में भी हारेगी भाजपा-हरभजन सिंह

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है. जिसका लाभ कई लोग जानकारी के अभाव में नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में महंगाई राहत कैंपों और प्रशासन शहरों के संग शिविर की सफलताओं से ही आमजन को लाभ पहुंचाने की क्रियांविति हो पाएगी. इसी पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.