झालावाड़. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड इलाके में सोमवार को एक मकान के बंद कमरे से 13 महीने के मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची खानपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक चिकित्सालय भेज दिया.
खानपुर थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि कस्बे के पुराने बस स्टैंड इलाके में स्थित अब्बास बोहरा के मकान के बंद कमरे से उसके 13 महीने के बेटे का शव बरामद हुआ. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खानपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया. वहीं, मृतक बच्चे के मामा अली हुसैन ने पिता अब्बास बोहरा पर मासूम की हत्या आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan: जयपुर में 9 साल की मासूम की हत्या का आरोपी भी नाबालिग, पुलिस ने किया डिटेन
इसे भी पढ़ें - Minor Murder Accuse Caught: 9 वर्षीय मासूम का हत्यारा भी नाबालिग, पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को किया डिटेन
पुलिस की ओर से बताया गया कि बच्चे के शरीर पर जख्म के निशान देखे गए हैं. ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मासूम के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया कि जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.