झालावाड़. कोरोना का कहर इस कदर है कि परिवार के परिवार बिखर गए हैं. रोजाना हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं. अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से लगातार जूझ रहे हैं. भारत वर्तमान में बेबसी और लाचारी के गर्त में डूबता जा रहा है. लोग अपनों को आखिरी समय में भी छू कर, जी भर कर नहीं दे पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया झालावाड़ के झालरापाटन से. जहां हांगकांग से शादी में शामिल होने आई एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार उसके परिवारवालों ने हांगकांग से वीडियो कॉल के माध्यम से देखा.
क्या है पूरा मामला
सीमा मेहता हांगकांग में अपने पति और दो बेटियों के साथ रहती थी. वहां उनके पति का ज्वेलरी का बिजनेस है. सीमा अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 21 अप्रैल को झालावाड़ आई थी. लेकिन 1 मई को कोरोना पॉजिटिव हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जहां 11 मई की शाम को सीमा ने दम तोड़ दिया. कोरोना के चलते शव को हांगकांग नहीं ले जाया जा सकता था, इसलिए मृतका के भाइयों ने सीमा का झालरापाटन में ही अंतिम संस्कार किया.
मृतका के भाई विजय मेहता ने बताया कि सीमा के पति और दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल के जरिये हांगकांग से देखा. इस दौरान दोनों बेटियां फफक-फफक कर रो पड़ी. मृतका के भाई की भी 7 दिन पहले कोरोना से मौत हो चुकी है.