ETV Bharat / state

झालावाड़: दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिली राहत सामग्री, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार - बीनागंज चाचौड़ा सड़क मार्ग

लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर शहरों से पलायन कर रहे हैं. अपने परिवार के साथ बिना किसी साधन के ही पैदल निकल पड़े हैं. भयंकर गर्मी में मीलों दूर पैदल चले जा रहे इन मजदूरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से मदद नहीं की जा रही.

झालावाड़ की खबर,  relief material
गरीब निर्धन लोगों को नहीं मिल रही राहत सामग्री
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:09 AM IST

अकलेरा (झालावाड़). बीनागंज चाचौड़ा सड़क मार्ग पर दिहाड़ी मजदूर पैदल ही पलायन करते दिखाई दिए. पलायन का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये मजबूरी एक व्यक्ति या परिवार की नहीं है बल्कि यह लॉकडाउन के कारण बने हालात के बाद कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ हाईवे और जंगल-खेतों के रास्ते घरों को लौट रहे हर व्यक्ति की है. अपने गांव और कस्बों से रोजी-रोटी की तलाश में बड़े शहरों में आए दिहाड़ी मजदूर अब घर लौट रहे हैं.

इनके गांव-शहर अलग-अलग हैं, लेकिन कहानी एक ही है. रोजगार छिन गया और बच्चों की भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो तपती धूप और गर्मी के बीच पैदल ही घर को चल दिए. 200 किलोमीटर दूर कोटा राजस्थान से पैदल चलते चलते झालावाड़ अकलेरा होते हुए कामखेड़ा पहुंचे कामखेड़ा से इन लोगों से जब संवाददाता ने बात की.

लोगों ने बताया कि इन्हें मध्य प्रदेश कुंभराज जाना है. ऐसे में क्षेत्र के चारों ओर सीमाओं पर नाकाबंदी की जा चुकी है. विगत 2 दिनों से ऐसे में संवाददाता ने जब पूछा तो उन्होंने जवाब दिया पैदल चलकर नन्ही सी मासूम बिटिया मेरे साथ पाव में ना तो जूते चप्पल है पैरों में छाले पड़ गए. उन्हेंने बताया कि लगभग दर्जनों से अधिक लोग पैदल ही जा रहे थे.

ऐसे में संवाददाता ने अपने स्तर पर उन लोगों को डिटॉल साबुन से हाथ धोकर डिस्टेंट बनाए और भोजन के पैकेट दिए. संवाददाता ने जब बातचीत करना चाहा तो पैदल चलने वाले मजदूर भड़क गए. तथा प्रशासन और मीडिया को कोसते हुए कहा कि हमें कहीं जगह पत्रकार और प्रशासन के नुमाइंदे मिले पर किसी ने हमारी कोई मदद नहीं की.

प्रशासन ने हमें कोई सहायता नहीं दी. ऐसे में हम लोग बूंदी कोटा से चल कर लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूरी तय कर चुके हैं. अभी तक हमें 100 किलोमीटर दूरी और तय करना है. इस बीच सिर्फ आपने हमारी मदद की है.

पढ़ें: तपती धूप में पैदल ही घरों की ओर निकल रहे प्रवासी राजस्थानी, नहीं थम रहा सिलसिला

देशभर में कोरोना वायरस से मचा है हाहाकार

दिहाड़ी मजदूरों में इस बात की बेचैनी है कि अगले एक-दो महीने तक उन्हें रोटी का निवाला कैसे मिलेगा. उनका कहना है कि “हम लोग गरीब हैं, चार-पांच बच्चे हैं. हमें न तो मजदूरी मिल रही है न खाना मिल रहा है न पानी. हमारी मदद कीजिए. गाड़ी भिजवा दें तो घर चले जाएंगे. एक मजदूर ने कहा कि हम लोग कोरोना वायरस की बीमारी से पहले भूख से मर जाएंगे.”

अकलेरा (झालावाड़). बीनागंज चाचौड़ा सड़क मार्ग पर दिहाड़ी मजदूर पैदल ही पलायन करते दिखाई दिए. पलायन का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये मजबूरी एक व्यक्ति या परिवार की नहीं है बल्कि यह लॉकडाउन के कारण बने हालात के बाद कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ हाईवे और जंगल-खेतों के रास्ते घरों को लौट रहे हर व्यक्ति की है. अपने गांव और कस्बों से रोजी-रोटी की तलाश में बड़े शहरों में आए दिहाड़ी मजदूर अब घर लौट रहे हैं.

इनके गांव-शहर अलग-अलग हैं, लेकिन कहानी एक ही है. रोजगार छिन गया और बच्चों की भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो तपती धूप और गर्मी के बीच पैदल ही घर को चल दिए. 200 किलोमीटर दूर कोटा राजस्थान से पैदल चलते चलते झालावाड़ अकलेरा होते हुए कामखेड़ा पहुंचे कामखेड़ा से इन लोगों से जब संवाददाता ने बात की.

लोगों ने बताया कि इन्हें मध्य प्रदेश कुंभराज जाना है. ऐसे में क्षेत्र के चारों ओर सीमाओं पर नाकाबंदी की जा चुकी है. विगत 2 दिनों से ऐसे में संवाददाता ने जब पूछा तो उन्होंने जवाब दिया पैदल चलकर नन्ही सी मासूम बिटिया मेरे साथ पाव में ना तो जूते चप्पल है पैरों में छाले पड़ गए. उन्हेंने बताया कि लगभग दर्जनों से अधिक लोग पैदल ही जा रहे थे.

ऐसे में संवाददाता ने अपने स्तर पर उन लोगों को डिटॉल साबुन से हाथ धोकर डिस्टेंट बनाए और भोजन के पैकेट दिए. संवाददाता ने जब बातचीत करना चाहा तो पैदल चलने वाले मजदूर भड़क गए. तथा प्रशासन और मीडिया को कोसते हुए कहा कि हमें कहीं जगह पत्रकार और प्रशासन के नुमाइंदे मिले पर किसी ने हमारी कोई मदद नहीं की.

प्रशासन ने हमें कोई सहायता नहीं दी. ऐसे में हम लोग बूंदी कोटा से चल कर लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूरी तय कर चुके हैं. अभी तक हमें 100 किलोमीटर दूरी और तय करना है. इस बीच सिर्फ आपने हमारी मदद की है.

पढ़ें: तपती धूप में पैदल ही घरों की ओर निकल रहे प्रवासी राजस्थानी, नहीं थम रहा सिलसिला

देशभर में कोरोना वायरस से मचा है हाहाकार

दिहाड़ी मजदूरों में इस बात की बेचैनी है कि अगले एक-दो महीने तक उन्हें रोटी का निवाला कैसे मिलेगा. उनका कहना है कि “हम लोग गरीब हैं, चार-पांच बच्चे हैं. हमें न तो मजदूरी मिल रही है न खाना मिल रहा है न पानी. हमारी मदद कीजिए. गाड़ी भिजवा दें तो घर चले जाएंगे. एक मजदूर ने कहा कि हम लोग कोरोना वायरस की बीमारी से पहले भूख से मर जाएंगे.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.