झालावाड़/बूंदी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बीच बूंदी और झालावाड़ जिले में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 47 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस दोनों वाहनों में सवार लोगों से पूछताछ कर रही है.
बूंदी में पकड़े 73 लाख रुपएः पहली कार्रवाई बूंदी जिले के डाबी थाना इलाके में हुई है. एसएचओ धर्माराम का कहना है कि कोटा से डाबी की तरफ एक वैन आ रही थी, यह कैश हैंडलिंग वैन थी. इसमें बड़ी मात्रा में रुपए थे, लेकिन किस बैंक या कंपनी के रुपए थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एसएचओ ने बताया कि वैन से 73 लाख रुपए मिले हैं, इसे फ्रिज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रुपए को लेकर वैन में मौजूद लोगों के पास कोई कागजात नहीं थे, ऐसे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:FST Team in Action: कार की तलाशी में 4 लाख से ज्यादा की नकदी और सोना-चांदी जब्त
झालावाड़ में 74 लाख रुपए जब्त कियाः दूसरी कार्रवाई झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना इलाके में हुई है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया था, उसकी तलाशी लेने पर 74 लाख रुपए दो व्यक्तियों से मिले हैं. उन्होंने बताया कि यह दोनों व्यापारी है, जिनसे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां और किसे देने जा रहे थे. पुलिस ने नकदी को जब्त करते हुए पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है.