झालावाड़. कोरोना वायरस का असर न सिर्फ चाइना में बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कई केस भारत में भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में झालावाड़ का चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, इसीलिए हाल ही में चाइना से लौटे 4 विद्यार्थियों का सैंपल भी जयपुर भिजवाया गया था जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है. चाइना से लौटे तीनों विद्यार्थियों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं रिपोर्ट के नेगेटिव आने से विद्यार्थियों के परिजन भी खुश नजर आए.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते झालावाड़ अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें चाइना से लौटे तीनों विद्यार्थियों को भी भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. आइसोलेशन वार्ड में 5 बेड की व्यवस्था की गई है और चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों को कोरोनावायरस के लिए आवश्यक मास्को कोर्ट भी उपलब्ध कराए गए हैं.
पढ़ें- गुलाबी नगरी में छोटी चौपड़ को गोल किए जाने का विरोध, दोबारा चौकोर करने की उठी मांग
वहीं चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति या पर्यटक विदेश से आए और उसे सर्दी जुखाम जैसी बीमारी हो तो इसकी सूचना तुरंत चिकित्सा विभाग को दें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को बचा जा सके.