ETV Bharat / state

झालावाड़: त्योहारी सीजन में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 3 दिन में आए 49 नए मामले, एक की मौत - झालावाड़ में कोरोना के आए 49 नए मामले, एक की मौत

झालावाड़ में त्योहारी सीजन में तेजी से कोरोना वायरस फैलने की वजह से जिले में पिछले 3 दिनों में ही 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. बता दें कि अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गई है और 4586 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिससे एक्टिव केसों की संख्या 130 हो गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
त्योहारी सीजन में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:35 AM IST

झालावाड़. जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. जिसके चलते होली के त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अब तक जिले में कुल 20 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में पिछले 3 दिनों में ही 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं एसआरजी अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गई है और 4586 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 130 हो गई है.

झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कुल 147 सैंपल लिए गए थें जिसको टेस्टिंग के लिए भिजवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसमें करीब 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें झालावाड़ के 7, झालरापाटन के 7, अकलेरा और भवानी मंडी के 2-2 और डग के साथ ही पिड़ावा के 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

इससे पहले सोमवार को 10 और रविवार को 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं एसआरजी अस्पताल में पिडावा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उन्हें 3 दिन पहले आरआईसीयू में भर्ती करवाया गया था, लेकिन यहां सैंपल लेने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

झालावाड़. जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. जिसके चलते होली के त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अब तक जिले में कुल 20 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में पिछले 3 दिनों में ही 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं एसआरजी अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गई है और 4586 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 130 हो गई है.

झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कुल 147 सैंपल लिए गए थें जिसको टेस्टिंग के लिए भिजवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसमें करीब 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें झालावाड़ के 7, झालरापाटन के 7, अकलेरा और भवानी मंडी के 2-2 और डग के साथ ही पिड़ावा के 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

इससे पहले सोमवार को 10 और रविवार को 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं एसआरजी अस्पताल में पिडावा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उन्हें 3 दिन पहले आरआईसीयू में भर्ती करवाया गया था, लेकिन यहां सैंपल लेने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.