झालावाड़. जिला कांग्रेस कमेटी ने AICC और PCC के निर्देश पर मिनी सचिवालय में केंद्र सरकार की कोरोना वैक्सीन नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पूरे देश में कोरोना के मुफ्त टीकाकरण की मांग की.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 प्रबन्धन में असफल होने से हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है. दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. सच्चाई यह है कि केन्द्र की सरकार कोविड-19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है."
पढ़ें- झालावाड़ में अवैध बजरी खनन के मामले में 4 गिरफ्तार, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
साथ ही कहा, "आज के दौर में कोरोना से वैक्सीन ही बचा सकती है लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन को लेकर खराब नीति अपना रही है, जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में नि:शुल्क कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की है, जबकि यह कार्य केंद्र सरकार को करना चाहिए था. ऐसे में आज केंद्र सरकार की कोरोना वैक्सीन नीति के विरोध में झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए देश में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाने की मांग की गई."