झालावाड़/अजमेर. राजस्थान के सियासी घमासान के लिए गुरूवार की शाम को शोर थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों सियासी दलों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दी.झालावाड़ जिले के खानपुर में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. खानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के समर्थन में पायलट ने चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले जनसभा की और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.
पायलट ने जनसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर भी प्रहार किए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है. भाजपा ने कहा था कि किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे, विदेशों में जमा काला धन को वापस लाएंगे और पैसा जनता के खातों में जमा कराएंगें. केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने महंगाई कम करने की बात कही थी उन्होंने कहा कि पेट्रोल- डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. शिक्षित लोग बेरोजगार घूम रहे हैं.
पायलट बोले सौ सुनार की एक लुहार की: अपने संबोधन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने उनसे झालावाड़ आने का आग्रह किया था और कहा था कि आपको मेरे पक्ष में जनसभा को संबोधित करना पड़ेगा. सुरेश गुर्जर ने क्षेत्र में भाजपा के कई नेताओं के आने का भी जिक्र किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था और कहा था कि भाजपा के लोगों को जो करना है करने दो आप क्षेत्र में काम करो मैं झालावाड़ के रण में अंतिम समय मे आऊंगा और चुटकी लेते कहा कि सौ सुनार की ओर एक लुहार की.
प्रदेश अध्यक्ष के दौरान संघर्ष को किया याद: जनसभा के दौरान सचिन पायलट ने 2013 से 2018 के बीच भाजपा सरकार के समय संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे ऐसे में भाजपा सरकार के दौरान किसानों की बेरुखी तथा नौजवानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने पूरे हाड़ौती में आंदोलन किया था, जिसके बाद आखिरकार 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. पायलट ने कहा कि 2013 में कांग्रेस पार्टी 21 सीटों पर सिमट कर रह गई थी .ऐसे में सुरेश गुर्जर की टीम और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 21 से 100 तक पहुंचाया.
पढ़ें:सीएम गहलोत बोले- राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास करने वालों को जनता देगी जवाब
भाजपा के पास केवल तीन आइटम चौथा नही: सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार से जब महंगाई बढ़ने का कारण पूछा जाता है तो भाजपा के लोग मंदिर- मस्जिद करने लगते हैं. बेरोजगारी की बात करो तो भाजपा के लोग हिंदू- मुस्लिम की बात करते हैं. जब 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करने की बात की जाती है तो ये लोग हिंदुस्तान और पाकिस्तान करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार के पास हिंदू- मुस्लिम ,मंदिर- मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के अलावा चौथा आइटम नहीं है.
किसानों को 2000 जमा कर ढोल नगाड़े बजा रही है भाजपा : पायलट ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस थी तो लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए नरेगा लेकर आई, सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिया है. कांग्रेस सरकार ने किसानों का 70 करोड़ का ऋण माफ किया जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने केवल उधोगपतियों का लाखों करोड़ो- रूपये का कर्ज माफ किया है.भाजपा के लोग किसान निधि के नाम से खाते में 2000 रुपए डालकर ढोल नगाड़े बजा रहे हैं. भाजपा सरकार ने रेलवे, हवाई अड्डा बिजली घर, सब बेच दिया और कोई पूछने वाला नहीं है.
अजमेर की सभा में नहीं पहुंच पाए पायलट: वहीं अजमेर उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के समर्थन में आयोजित सभा में पीसीसी सचिन पायलट नही पहुंच पाए. अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के समर्थन में आयोजित जनसभा में सचिन पायलट के नहीं आने से और राजनीति की गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रलावता के पक्ष में मंच पर से लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस को जिताने की अपील की. पीएम नरेंद्र मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेने की वजह से सचिन पायलट के हेलीकॉप्टर को अजमेर में उतारने की अनुमति नही मिली.इस कारण पायलट टोंक से अजमेर सभा के लिए नही आ पाए.