झालावाड़. जिले में रविवार को नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर के बड़ा बाजार में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कीमतें कम करने की मांग की साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
नगर कांग्रेस के प्रवक्ता ओम पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार 25 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. जिससे दिन-ब-दिन इनकी कीमतें आसमान छूती जा रही है. ऐसे में आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार मुनाफाखोरी के चक्कर में कीमतें बढ़ाती जा रही है.
जिसे लेकर नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ा बाजार में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर कीमतें घटाने की मांग की.
पढ़ें- पानी की ऐसी किल्लत...लोगों ने टंकी पर चढ़ कर किया विरोध-प्रदर्शन
नगर कांग्रेस का कहना है कि अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता झालावाड़ शहर के सभी वार्ड में घूम-घूम कर केंद्र सरकार का इसी प्रकार से अर्ध नग्न होकर विरोध करेंगे.
बता दें कि गत दिनों राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. इसी कड़ी में 1 जून को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी व्यंग्य करते हुए कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मांग कर रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाए, इसके लिए प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की सरकार अभी ईंधन पर साढे़ 29 प्रतिशत टैक्स लगा रही है.
सब्जियों की कीमत में भी बढ़ोतरी
डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों का असर सब्जियों के दामों पर भी दिखने लगा है. एक सप्ताह पहले तक जहां सब्जियों की कीमत 20 रुपए किलो तक थी, वहीं अब 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है. जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है.