झालावाड़. नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 5 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा और अपनी उपलब्धियों गिनाई.
पत्रकार वार्ता में सभापति मनीष शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पूरे 5 साल के कार्यकाल में 40 से 50 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं. जिनमें मुख्य रूप से शहर के सभी वार्डों में सड़कें, नालियां, रोड लाइट, शौचालयों का निर्माण और पार्कों का सौन्दर्यकरण शामिल है.
इसके अलावा शहर में साइकिल ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, पक्षियों के लिए दाना पानी चबूतरा, टैरेस गार्डन भी बनवाया गया है. साथ ही शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए उनके कार्यकाल में अनेक गाड़ियां भी आई है. वहीं कचरे के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड का भी निर्माण किया जा रहा है. जिससे शहर में स्वच्छता का स्तर सुधरेगा.
शुक्ला ने बताया कि उनके कार्यकाल के शुरुआती 3 साल राज्य में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार थी. वहीं शहर में कांग्रेस का बोर्ड था. ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से समर्थन नहीं मिल पाया. उसके बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद शहर में अनेक विकास कार्य तेज गति से करवाए गए.
पढ़ें- कोटा में कोरोना से 3 और मौते, 155 नए मामले भी आए सामने
वहीं आखिरी के 5 महीने कोरोना के कारण बीत गए. जिससे नगर परिषद के विकास कार्य बाधित हुए. फिर भी पूरे कार्यकाल में उन्होंने जनता के हित में और शहर के विकास में कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.