झालावाड़. शहर में शनिवार की शाम पैसे के लिए स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए सड़कों पर भटकने वाले टीबी मरीज के मामले में एसआरजी अस्पताल प्रशासन अब हरकत में आया है. इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने एक जांच कमेटी का गठन किया है. इस तीन सदस्यीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट सौंपने के बाद मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
एसआरजी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिनेश नाम का मरीज जो पिड़ावा क्षेत्र का रहने वाला है. वह करीब दो ढाई साल से अस्पताल में भर्ती चल रहा है. लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण मरीज की सुरक्षा गार्ड और डॉक्टरों से अच्छी जान पहचान है और पहले भी वह पैसे लेने के लिए बाहर जाता रहा है. लेकिन कल वो स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हुए ही झालावाड़ शहर में बैंक में से पैसे निकलवाने चला गया था, जो कि अस्पताल प्रशासन के लिए भी चिंताजनक घटनाक्रम था.
ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस मामले में जिन भी कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए तीन सदस्यीय चिकित्सकों की कमेटी का गठन किया गया है. वहीं, कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि शनिवार को झालावाड़ शहर में एक टीबी का मरीज नाक में ऑक्सीजन पाइप लगे हुए ही स्ट्रेचर पर पैसे के लिए भटकता रहा, जिसको देखकर शहरवासी भी हैरत में पड़ गए थे. कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रवि दुबे ने सहायता राशि देकर मरीज को वापस अस्पताल पहुंचाने में की व्यवस्था करवाई थी.