ETV Bharat / state

Illegal Gas Refilling Case : अवैध गैस रिफिलिंग करते कार में लगी आग, क्षतिग्रस्त हुआ मकान

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:48 PM IST

झालावाड़ में अवैध रूप से कार में गैस रिफिलिंग के दौरान सोमवार को आग लग गई. वाकया की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच गैस सिलेंडर जब्त कर जांच शुरू कर (Car caught fire while illegal gas refilling) दी है.

Illegal Gas Refilling Case
Illegal Gas Refilling Case

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान सोमवार को अचानक एक कार में आग लग गई. आग की चपेट में आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सुनेल थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि कस्बे के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से एक कार में गैस रिफिलिंग की जा रही थी. उसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

थानाधिकारी मीणा ने आगे बताया कि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद मकान के भीतर से पांच गैस सिलेंडर जब्त किए. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कार में गैस रिफलिंग के लिए किया जा रहा था. लेकिन गनीमत रही कि आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में नहीं लिया, वरना मकान में रखे गैस सिलेंडरों में भी विस्फोट हो सकता था. हादसे की जानकारी मिलने पर पिड़ावा डीएसपी सुनील कुमार भी मौके पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में भीड़ ने ट्रक को लगाई आग! 60 गोवंश कराया मुक्त, वीडियो वायरल

हालांकि, यह कोई पहला वाकया नहीं था. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है. साथ ही गाड़ियों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत भी समय-दर-समय पुलिस को मिलती रही हैं. हालांकि, कई बार पुलिस की ओर से इसके रोकथाम के लिए कार्रवाई भी की जाती रही है. बावजूद इसके जिले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा तेजी से फल फूल रहा है.

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान सोमवार को अचानक एक कार में आग लग गई. आग की चपेट में आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सुनेल थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि कस्बे के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से एक कार में गैस रिफिलिंग की जा रही थी. उसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

थानाधिकारी मीणा ने आगे बताया कि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद मकान के भीतर से पांच गैस सिलेंडर जब्त किए. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कार में गैस रिफलिंग के लिए किया जा रहा था. लेकिन गनीमत रही कि आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में नहीं लिया, वरना मकान में रखे गैस सिलेंडरों में भी विस्फोट हो सकता था. हादसे की जानकारी मिलने पर पिड़ावा डीएसपी सुनील कुमार भी मौके पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में भीड़ ने ट्रक को लगाई आग! 60 गोवंश कराया मुक्त, वीडियो वायरल

हालांकि, यह कोई पहला वाकया नहीं था. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है. साथ ही गाड़ियों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत भी समय-दर-समय पुलिस को मिलती रही हैं. हालांकि, कई बार पुलिस की ओर से इसके रोकथाम के लिए कार्रवाई भी की जाती रही है. बावजूद इसके जिले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा तेजी से फल फूल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.