झालावाड़. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर इन दिनों झालावाड़ के दौरे पर हैं. अन्नू कपूर यहां पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने भाई के एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसके बाद उन्होंने प्रशंसकों से भी एक होटल में मुलाकात की.
झालावाड़ पहुंचने पर अन्नू कपूर का एक निजी होटल में उनके प्रशंसकों और होटल स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद होटल में अन्नू कपूर से मिलने के लिए पहुंचे उनके फैंस ने उनके साथ बातचीत और मुलाकात करते हुए फोटो खिंचवाई. अन्नू कपूर ने अपने इस झालावाड़ दौरे में मीडिया से लगातार दूरी बनाए रखी है.
बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर झालावाड़ के ही रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में हुई है. इससे पहले भी वे अपनी मां और प्रसिद्ध शायरा कमला शबनम से मिलने के लिए झालावाड़ आते रहे हैं. वहीं उनके दामाद ओमपुरी भी झालावाड़ में आकर कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं.
ऐसे में इस बार अन्नू कपूर अपने झालावाड़ में रहने वाले भाई के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए हैं. इस दौरान अन्नू कपूर के साथ उनकी बहन और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशिका सीमा कपूर भी साथ मौजूद रही.