जयपुर. देश में मोदी सरकार को रविवार को 7 साल मोदी सरकार-2 के 2 साल की वर्षगांठ पर भाजपा ने कोई भव्य जश्न तो नहीं किया लेकिन रविवार के दिन प्रदेश भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यों में बिताया राजस्थान के 10000 गांव तक इन सेवा कार्यों का विस्तार भी किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी सांसद विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस काम में जुटे रहे.
हर जनप्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के कार्यक्रम, पूनिया ने आमेर में किए सेवा कार्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां रविवार को आमेर में सेवा कार्य किए यहां विधायक जन संवाद केंद्र में आमजन को राशन के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही आमेर में हाथी गांव पहुंचकर हाथी पालकों को को भी यह राशन के किट वितरित किए गए. इसके अलावा सतीश पूनिया जयपुर शहर में पार्टी की ओर से चल रहे सेवा कार्यों के कई कार्यक्रमों में भी गए.
सांसद विधायक पूर्व विधायक को शहर अध्यक्ष भी रहे सेवाकार्यों में व्यस्त
जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे भाजपा सेवा कार्यों के कार्यक्रमों में शामिल हुए बोहरा ने मालवीय नगर और सांगानेर सहित कई इलाकों में पहुंच कर सेवा कार्य में अपना योगदान दिया वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर युवाओं की हौसला अफजाई की तो वहीं अलग-अलग वार्डों में पहुंचे स्थानीय भाजपा पार्षदों के साथ आम लोगों को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए.
मालवीय नगर में कालीचरण सराफ सुमन शर्मा और स्थानीय पार्षद जयश्री गर्ग की ओर से पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया गया. इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में और अशोक परनामी ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत की.
वहीं भाजपा पार्षद कविता कटियार ने भी गायों को हरा चारा खिलाने के साथ लोगों में राशन किट वितरित किए. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी कई कार्यक्रम में शिरकत की.
लाहोटी ने किया राशन किट का वितरण, गलियों में किया सैनिटाइजेशन
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ इलाकों में गली-गली घूमकर सैनिटाइजेशन का काम किया जिसमें वार्ड 95 पार्षद और बजरंग दल अशोक सिंह भी मौजूद रहे. वहीं लाहोटी ने वार्ड 75 में स्थानीय पार्षद और चेयरमैन भारती लखानी के साथ जरूरतमंद परिवारों को 500 राशन कार्ड का वितरण किया.
युवा मोर्चा ने उठाया रक्तदान का बीड़ा
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का बीड़ा उठाया। जयपुर शहर में कई स्थानों पर मोर्चा पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर लगाएं। जयपुर शहर में लगाए गए रक्तदान शिविर में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सांसद रामचरण बौहरा 3/5 और युवा मोर्चा पदाधिकारी सुमित अग्रवाल सहित कई लोग शामिल हुए.
इसी तरह शहर महामंत्री सुरेंद्र पूर्वंशी के लगाए रक्तदान शिविर में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और मालवीय नगर में लगे रक्तदान शिविर में सांसद रामचरण बोहरा व विधायक कालीचरण सराफ ने पहुंचकर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की.
युवा मोर्चा पदाधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निर्देश पर बीते 1 सप्ताह से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है जिसमें 10000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया हैं. जो महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों को मुहैया कराया जाएगा. वहीं युवा मोर्चा पूर्व पदाधिकारी राजेश मीणा ने जमवारामगढ़ में पशुओं को चारा डालने के साथ ही बंदरों को फल खिलाएं.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे
केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत झालावाड़ जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
शहर के राधारमण मांगलिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी, इस दौरान नर्सिंग कर्मियों ने रक्तदान करने पहुंचे युवाओं की जांच की और बाद में रक्तदान करवाया.
गौरतलब है कि झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल के ब्लड बैंक में पिछले कुछ दिनों से रक्त के कई ग्रुप की कमी चल रही थी, इसी को देखते हुए सेवा ही संगठन कार्यक्रम में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ में रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का निर्णय लिया.
पढ़ें- पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत
बांसवाड़ा में आय़ोजित हुआ रक्तदान शिविर
मोदी सरकार के द्वितीय काल कार्य के 2 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. लॉकडाउन के बीच भी दो हिस्सों में शिविर आयोजित कर करीब 30 यूनिट रक्तदान किया गया है.