झालावाड़. जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के की ओर से जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी ने समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग और जिला प्रशासन को 5 दिन की चेतावनी भी दी है.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि जिलेभर में मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग अघोषित बिजली कटौती कर रहा है. जिससे झालावाड़ की जनता को भीषण गर्मी के दौर में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सरकार की ओर से लगातार बिजली की दरों में वृद्धि की जा रही है. उससे भी आमजन का हाल बेहाल हो गया है. वहीं विद्युत विभाग मनमाने तरीके से बिजली बिलों में सर्विस चार्ज और फ्यूल चार्ज वसूल रहा है.
पढ़ेंः झालावाड़: ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, खुद सुनिए लोगों ने क्या कहा...
इसके साथ संजय जैन ने कहा कि जिले में वीसीआर के नाम पर निर्दोष लोगों को धमकाकर वसूली की जा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी झालावाड़ जिले के प्रत्येक उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दे रही है. साथ ही प्रशासन और बिजली विभाग को चेतावनी देती है कि अघोषित बिजली कटौती, वीसीआर भरने और बढ़ते बिलों पर 5 दिन के अंदर-अंदर रोक लगाएं अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशासन का घेराव करेगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.