ETV Bharat / state

झालावाड़: बीजेपी विधायक ने एसपी से नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग की - bjp mla govind rani puria

झालावाड़ के कामखेड़ा में एक बस चालक की पत्नी, 2 बेटों और नाबालिग बेटी के अपहरण और दुष्कर्म मामले में पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का मामला सामने आया है. मनोहरथाना से बीजेपी विधायक गोविंद रानी पुरिया ने झालावाड़ एसपी से मिलकर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

jhalawar news,  rajasthan news
बीजेपी विधायक ने एसपी से नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग की
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:58 PM IST

झालावाड़. कामखेड़ा थाना क्षेत्र में बस चालक की पत्नी, दो बेटों और नाबालिग बेटी के अपहरण और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मनोहरथाना से बीजेपी विधायक गोविंद रानी पुरिया ने एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू से मुलाकात की. विधायक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: करधनी में 26 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

विधायक गोविंद रानी पुरिया ने बताया कि मनोहरथाना के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में पीड़ित की पत्नी और दो बेटों और एक बेटी के अपहरण और एक नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जब मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी से मिलकर मामले की फिर से जांच करवाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.

झालावाड़ में नाबालिग से दुष्कर्म

पीड़ित का कहना है कि वो मध्यप्रदेश में बस चलाता है. उसकी पत्नी उसके दो बेटे और नाबालिग बेटी (पहली पत्नी से) कामखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं. 12 मार्च को उसकी नाबालिक बेटी का फोन आया. उसने मुझे कामखेड़ा आने से मना किया. उसने बताया कि आपको मम्मी और आरोपी व्यक्ति मरवाना चाहते हैं. जब वह झालावाड़ पहुंचा तो आरोपी वैन में उसकी पत्नी, बेटों, नाबालिग बेटी को लेकर जा रहा था.

जब उसने आरोपी को रोकना चाहा तो उसने कट्टा दिखाकर उसे मारने की धमकी दी. आरोपी उसकी पत्नी और बेटी-बेटों को मनोहरथाना अपने साथ ले गया. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसकी पत्नी से उसके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 1 दिन बाद उसे जमानत पर छोड़ा गया. जिसके बाद किसी तरह से उसने अपनी नाबालिग बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया.

जब पीड़ित अपनी पत्नी, बेटों और नाबालिग बेटी के अपहरण और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत करने कामखेड़ा पुलिस और मनोहर थाना पुलिस के पास गया तो किसी ने भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी. जिसके बाद उसने एसपी कार्यालय में परिवाद दिया. परिवाद देने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज हो गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं आरोपी उसकी पत्नी से उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहा है.

झालावाड़. कामखेड़ा थाना क्षेत्र में बस चालक की पत्नी, दो बेटों और नाबालिग बेटी के अपहरण और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मनोहरथाना से बीजेपी विधायक गोविंद रानी पुरिया ने एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू से मुलाकात की. विधायक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: करधनी में 26 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

विधायक गोविंद रानी पुरिया ने बताया कि मनोहरथाना के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में पीड़ित की पत्नी और दो बेटों और एक बेटी के अपहरण और एक नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जब मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी से मिलकर मामले की फिर से जांच करवाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.

झालावाड़ में नाबालिग से दुष्कर्म

पीड़ित का कहना है कि वो मध्यप्रदेश में बस चलाता है. उसकी पत्नी उसके दो बेटे और नाबालिग बेटी (पहली पत्नी से) कामखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं. 12 मार्च को उसकी नाबालिक बेटी का फोन आया. उसने मुझे कामखेड़ा आने से मना किया. उसने बताया कि आपको मम्मी और आरोपी व्यक्ति मरवाना चाहते हैं. जब वह झालावाड़ पहुंचा तो आरोपी वैन में उसकी पत्नी, बेटों, नाबालिग बेटी को लेकर जा रहा था.

जब उसने आरोपी को रोकना चाहा तो उसने कट्टा दिखाकर उसे मारने की धमकी दी. आरोपी उसकी पत्नी और बेटी-बेटों को मनोहरथाना अपने साथ ले गया. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसकी पत्नी से उसके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 1 दिन बाद उसे जमानत पर छोड़ा गया. जिसके बाद किसी तरह से उसने अपनी नाबालिग बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया.

जब पीड़ित अपनी पत्नी, बेटों और नाबालिग बेटी के अपहरण और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत करने कामखेड़ा पुलिस और मनोहर थाना पुलिस के पास गया तो किसी ने भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी. जिसके बाद उसने एसपी कार्यालय में परिवाद दिया. परिवाद देने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज हो गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं आरोपी उसकी पत्नी से उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.